महासमुंद्र है कांग्रेस, कम आंकने की ना करें कोशिश : शीला सिंह कुशवाहा

उन्होंने कहा कि यह संगठन तय करेगा क्योंकि, कोई भी पार्टी संगठन से चलती है किसी व्यक्ति विशेष से नहीं. बैठक के दौरान पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा के साथ-साथ कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

- कार्यकर्ताओं से मिले कांग्रेस चुनाव पर्यवेक्षक, विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर की चर्चा 
- कहा, संगठन तय करेगा विधानसभा के प्रत्याशी, व्यक्ति विशेष से नहीं चलती पार्टी


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कांग्रेस की चुनाव पर्यवेक्षक टीम बक्सर पहुंचे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की गई इस दौरान ब्रह्मपुर, डुमरांव, बक्सर और राजपुर सुरक्षित सीट पर संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार की गई मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस नेत्री शीला सिंह कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस अथाह समुंदर है कांग्रेस को कम में अपना भाजपा और जदयू की भूल है. नीतीश कुमार कहते हैं कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे वहीं, नीतीश कुमार आज अपना डीएनए भी भूल गए हैं और भाजपा की गोद में कुर्सी कुमार बने हुए हैं. कांग्रेस नेत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा कर रहे थे लेकिन वह 12 करोड़ लोगों की नौकरी खा गए. देश के नौजवान आज बेरोजगार हैं उन्होंने कांग्रेस पार्टी को कमजोर समझने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस महासमुंद की तरह पूरे देश में फैली हुई है. इसे कम आंकने की भूल नहीं की जाए. 

पूर्व एमएलसी तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई तथा विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई यह पूछे जाने पर कि पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा उन्होंने कहा कि यह संगठन तय करेगा क्योंकि, कोई भी पार्टी संगठन से चलती है किसी व्यक्ति विशेष से नहीं. बैठक के दौरान पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा के साथ-साथ कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. पूर्व एमएलसी ने बताया कि जिला अध्यक्ष एवं की वार्ता हुई है उन्होंने कहा कि वह किसी जरूरी काम में व्यस्त थे. वहीं, विधायक किसी मीटिंग में शामिल होने के कारण उपस्थित नहीं रहे.














Post a Comment

0 Comments