जिले में कोरोना जाँच के मामले जहाँ बढ़ते जा रहे हैं वहीं, सक्रीय मामलों में भी लगातार कमी दर्ज की जा रही है. बताया जा रहा है कि शनिवार तक जहाँ 90 हज़ार से ज्यादा लोगों की जाँच हो चुकी है वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या घट कर 190 हो गयी है.
- 90 हज़ार से ज्यादा लोगों की हुई जाँच, 190 हैं एक्टिव मामले
- शनिवार को जारी आंकड़ों में मिले 17 नए मामले
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में कोरोना जाँच के मामले जहाँ बढ़ते जा रहे हैं वहीं, सक्रीय मामलों में भी लगातार कमी दर्ज की जा रही है. बताया जा रहा है कि शनिवार तक जहाँ 90 हज़ार से ज्यादा लोगों की जाँच हो चुकी है वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या घट कर 190 हो गयी है.
सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, शनिवार को संक्रमण के 17 मामले सामने आये हैं जिनमें डुमराँव, बक्सर, चौसा, चौगाई तथा सिमरी के मामले शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 90,359 लोगों की जाँच करायी गयी जिनमें 89,575 लोगों की रिपोर्ट मिली उनमें अब तक 2,730 लोगों को संक्रमित पाया गया था वहीं, 85,790 गैर संक्रमित मामले सामने आए. हालांकि, 844 लोगों की रिपोर्ट अभी प्राप्त होनी है. वहीं, शनिवार तक एक्टिव मामलों की संख्या घट कर 190 रह गयी है.
0 Comments