कहा कि, सुदूर देश मे हमारे संस्कारों, संस्कृति और परंपराओं के लिए समर्पित एक मंदिर का होना अपने आप में ही एक अविश्वसनीय लेकिन सुखद कल्पना थी जो आज वर्षों की मेहनत से साकार हो पाई है. इसके लिए यहाँ का भारतीय समुदाय, रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड की सरकार बधाई की पात्र है.
- बक्सर से जुड़े अप्रवासी भारतीयों ने जताई खुशी
- कहा, घर के करीब होने के अहसास के साथ बच्चों में डाल पाएंगे संस्कार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड में रहने वाले भारतीयों के लिए 22 अगस्त का दिन ऐतिहासिक रहा जब उन्होंने आयरलैंड की राजधानी डबलिन में रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड के पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन देखने को मिला. रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड में रहने वाले हिन्दू परिवारों के लिए यह हिन्दू परम्परा को स्थापित करने का एक सशक्त माध्यम होने जा रहा है.
इसके पहले लगातार बढ़ती हिन्दू आबादी के लिए पूजा करने का कोई भी निश्चित स्थान नही था. मंदिर के नही रहने के कारण इसके पहले रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड में रह रहे 25 हजार से भी ज्यादा का हिन्दू समुदाय, सामुदायिक भवन या टाउन हॉल जैसी जगहों पर अपनी परम्परागत पूजा आदि सम्पन्न करते थे.
बताया जाता है कि यह मन्दिर वैदिक हिन्दू सांस्कृतिक केंद्र, आयरलैंड के निदेशक सुधांशु वर्मा के दो दशकों के लंबे प्रयासों का परिणाम है. उन्ही के प्रयासों से सुदूर देश मे हिन्दू मंदिर का स्वप्न साकार हुआ है.
रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड में वर्तमान में कार्यरत और अपनी पत्नी सुप्रिया सिंह और बच्चों के साथ रहने वाले इस मंदिर की स्थापना से प्रफुल्लित सदर प्रखंड के मंझरियाँ गाँव के मूल तथा वर्तमान में अप्रवासी भारतीय रविनंदन प्रताप सिंह ने बताया- हम सभी भारतीयों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और गर्व प्रदान करने वाला है. इस मंदिर की स्थापना से हम सभी को अपने घर हिंदुस्तान से दूर एक घर के होने का अहसास होता रहेगा. हम सभी अपने बच्चों में अपने घर के संस्कार और आसानी से डाल पाएंगे.
एक और अप्रवासी भारतीय रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि, सुदूर देश मे हमारे संस्कारों, संस्कृति और परंपराओं के लिए समर्पित एक मंदिर का होना अपने आप में ही एक अविश्वसनीय लेकिन सुखद कल्पना थी जो आज वर्षों की मेहनत से साकार हो पाई है. इसके लिए यहाँ का भारतीय समुदाय, रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड की सरकार बधाई की पात्र है.
पूजा के अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण तथा मानव सेवा का भी है इन्तज़ाम:
इस मंदिर का प्रयोग पूजा, प्रार्थना, धार्मिक उत्सव, ध्यान और योग के लिए भी किया जाएगा. इसके साथ ही इस मंदिर के सौजन्य से एक इकोलॉजी प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा जो आयरलैंड में वृहद वृक्षारोपण का कार्य करेगा. साथ ही एक भोजन सुविधा केंद्र का भी गठन किया जाएगा जो कि बेघर और निराश्रित लोगों के लिए भोजन और सहारा उपलब्ध कराएगा.
0 Comments