त्रुटि रहित चुनाव संपन्न कराने के लिए मास्टर ट्रेनर्स ने सीखी तकनीकी बारीकियां ..

इस उन्नत मशीन के संचालन को भलीभांति सीखना आवश्यक है. साथ ही निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्गत कोरोना वायरस निर्देश का अनुपालन भी करना अत्यावश्यक है. प्रशिक्षण हैंड्स ऑन प्रशिक्षण के आधार पर दिलाया गया. 

- जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का नगर भवन में हुआ आयोजन
- जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण की मूलभूत जरूरत को समझाया


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन सोमवार को नगर भवन में किया गया. जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा किया गया. मौके पर डीएम ने प्रशिक्षण का मूलभूत उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण निर्वाचन के सफल संचालन की मूलभूत कड़ी है. उन्होंने कहा कि जितना बेहतर ढंग से मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे उतना ही बेहतर तथा त्रुटि रहित ढंग से चुनाव संपन्न हो सकेगा. एम-3, ईवीएम, वीवीपैट, मशीन के द्वारा चुनाव कराया जा रहा है. इस उन्नत मशीन के संचालन को भलीभांति सीखना आवश्यक है. साथ ही निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्गत कोरोना वायरस निर्देश का अनुपालन भी करना अत्यावश्यक है. प्रशिक्षण हैंड्स ऑन प्रशिक्षण के आधार पर दिलाया गया. 



इस दौरान सभी मास्टर ट्रेनरों से कहा गया कि, वह प्रशिक्षण प्राप्त कर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे ताकि, त्रुटि रहित ढंग से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराया जा सके. प्रशिक्षण स्थल पर मेडिकल टीम के सभी प्रतिभागियों का चयन किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन का भी अनुपालन बजी किया गया. मौके पर एडीएम चंद्रशेखर झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी विकास जायसवाल, मास्टर प्रशिक्षक शिव प्रकाश राय समेत कई लोग मौजूद रहे.















Post a Comment

0 Comments