एमवी कॉलेज के नए प्रभारी प्राचार्य बने प्रोफ़ेसर सुभाष चंद्र पाठक ..

जिले के एकमात्र पीजी कॉलेज महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार का स्थानांतरण आरा के एसबी कॉलेज में होने के बाद अब कॉलेज में अंग्रेजी के प्राध्यापक प्रोफ़ेसर सुभाष पाठक को प्राचार्य पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. श्री पाठक को प्रभार मिलने से कॉलेज अन्य प्राध्यापकों तथा गैर शैक्षणिक कर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
नए प्राचार्य का स्वागत करते कॉलेजकर्मी

 

- पूर्व प्राचार्य नवीन कुमार को मिली आरा के एसबी कॉलेज के प्राचार्य पद की जिम्मेदारी
- कई मामलों को सुलझाने की भी मिल गई है जिम्मेदारी 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के एकमात्र पीजी कॉलेज महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार का स्थानांतरण आरा के एसबी कॉलेज में होने के बाद अब कॉलेज में अंग्रेजी के प्राध्यापक प्रोफ़ेसर सुभाष पाठक को प्राचार्य पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. श्री पाठक को प्रभार मिलने से कॉलेज अन्य प्राध्यापकों तथा गैर शैक्षणिक कर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने नए प्राचार्य को बधाई दे दी है. पाठक के पदभार ग्रहण करने के पश्चात एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें प्रो. भरत चौबे प्रोफ़ेसर रास बिहारी शर्मा, प्रो. अवधेश कुमार, डॉ अमित मिश्रा, वीरेंद्र पांडेय चिन्मय प्रकाश झा, शिवम भारद्वाज, सरिता कुमारी समेत कई लोग शामिल रहे.

कांटो भरा है यह ताज, कई मामलों सुलझाने की जिम्मेदारी: 

बताया जा रहा है कि श्री पाठक को प्रभार मिलने के साथ ही नामांकन व नियमित कक्षाएं चलाने की जिम्मेदारी भी मिली है. यही नहीं, महाविद्यालय में भू-माफियाओं के साथ-साथ कई तरह के लोगों के साथ चल रहे मुकदमे तथा कई तरह की गलत नियुक्तियों पर मिली आपत्तियों तथा अन्य मामलों को वह कैसे सुलझाते हैं यह देखना रोचक होगा.














Post a Comment

0 Comments