महिला से छेड़खानी के आरोप में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार ..

मामले में स्थानीय महिला के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें 2 लोगों को आरोपित बनाया गया था. दोनों प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

- धनसोई थाना क्षेत्र के परसदा गांव का है मामला
- गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपने ही गांव की एक महिला से छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला धनसोई थाना क्षेत्र का है. दरसअल, स्थानीय थाना परसदा गांव से महिला के साथ छेड़खानी करने के पूर्व के एक मामले में स्थानीय महिला के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें 2 लोगों को आरोपित बनाया गया था. दोनों प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि, महिला से छेड़खानी के आरोपित दीपचंद व मोतीलाल चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना पहुंचने के पश्चात कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.













Post a Comment

0 Comments