साथ ही मामले से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी रणनीति बनाने की बात कही है. इस घटना के बाद तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है जो कि उत्तर प्रदेश से बक्सर नगर तथा जिले के अन्य इलाकों के साथ-साथ राज्य मुख्यालय तक फैला हुआ है.
- कृष्णाब्रह्म तथा सिमरी थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
- गाजीपुर से पटना तस्करी किया जा रहा था मांस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के दो अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने प्रतिबंधित मांस तस्करी के दो मामलों का उद्भेदन किया है. जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. हालांकि, एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर डुमराँव एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की तथा इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. साथ ही मामले से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी रणनीति बनाने की बात कही है. इस घटना के बाद तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है जो कि उत्तर प्रदेश से बक्सर नगर तथा जिले के अन्य इलाकों के साथ-साथ राज्य मुख्यालय तक फैला हुआ है.
दरअसल, जिले के कृष्णाब्रह्म और सिमरी दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. कृष्णाब्रह्म थाना द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान दो मांस तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे की गई पूछताछ में सारा माल पटना सिटी ले जाने की जानकारी मिली है. हालांकि, इस दौरान पिकअप चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी पहचान करने के बाद गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
इस संबंध में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह बक्सर नगर थाना पुलिस द्वारा अचानक सूचना दी गई कि एक पिकअप एनएच 84 के रास्ते भाग रही है. सूचना के बाद पहले औद्योगिक थाना और फिर नया भोजपुर ओपी की पुलिस द्वारा पिकअप को रुकने इशारा किया गया, पर चालक तेजी से भागते निकल गया. इसकी सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए एन एच 84 के नुआंव गांव के समीप पीछा करते हुए प्रतिबंधित मांस लदी पिकअप सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, चालक कूदकर भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार दोनों की पहचान खलासी मुहल्ला निवासी अफजल खान तथा भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर निवासी अक्सर खान के रूप में की गई. पूछताछ के बाद फरार चालक की पहचान रानी सागर निवासी लालू खान के रूप में पता चली. गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि प्रतिबंधित मांस उत्तर प्रदेश से गाजीपुर से लाया जा रहा था, जिसे पटना सिटी पहुंचाना था. प्रतिबंधित मांस जब्त करने के साथ ही तीनों लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मांस तस्करों को जेल भेजने के साथ ही फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सिमरी में 50 किलो प्रतिबंधित मांस जब्त, तस्कर फरार:
दूसरी ओर सिमरी थानाक्षेत्र के तकिया मुस्लिम मुहल्ले में बुधवार की सुबह स्थानीय युवकों ने बिक्री के लिए लाए गए 50 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है. हालांकि, इस दौरान मौके से तस्कर फरार होने में कामयाब रहा. घटना की जानकारी आम लोगों के बीच पहुंचते माहौल पूरी तरह तनावग्रस्त हो गया. इस बीच स्थिति की नजाकत को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अनिल कुमार एवं थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने संयुक्त रूप से न सिर्फ मोर्चा संभाला. बल्कि, आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इस मामले एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह नौ बजे के स्थानीय युवको को तकिया मुहल्ले में बाइक सवार एक युवक के प्रतिबंधित मांस के साथ आने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही काफी संख्या में युवकों ने मोहल्ले के एक घर के आगे खड़ी बाइक पर प्लास्टिक की बोरी में प्रतिबंधित मांस रखा पाया, पर वहां तस्कर मौजूद नहीं था. घटना से आक्रोशित युवक तत्काल पुलिस को सूचित कर इसमें इसमें शामिल लोगों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
0 Comments