यहां से लेकर दिल्ली तक मुझे तंग करने की हिम्मत किसी की नहीं है. यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उस समय कही जब कोरोना का काल में जनसंवाद यात्रा किए जाने पर संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर सवाल पूछा.
- जनसंवाद यात्रा के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व वित्त मंत्री ने बोला सरकार पर हमला
- कहा, लोगों में है आक्रोश इस बार होगा सत्ता परिवर्तन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: "बदलो बिहार, बनाओ बेहतर बिहार" जन संवाद यात्रा को लेकर बक्सर में पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा समेत कई बड़े नेताओं का आगमन हुआ. इस दौरान उन्होंने जनसंवाद के द्वारा राज्य सरकार की विफलताओं की पोल खोली. जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए का कि बिहार में नीतीश सरकार आईसीयू में चली गई है. ऐसे में गिरती कानून व्यवस्था तथा बिगड़ते हालातों को सुधरना अब मुमकिन नहीं है.
आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बिहार की जनता एक बड़ा बदलाव लाने वाली है. पत्रकारों के द्वारा यह पूछे जाने पर कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव द्वारा लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की प्रशंसा किया जाना तथा भाजपा और जदयू में अलगाव जैसी स्थिति पैदा होने पर वह क्या सोचते हैं? इस सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह मुद्दों की राजनीति करते हैं. व्यक्तिगत विषयों पर बोलना वह जरूरी नहीं समझते.
बक्सर से लेकर दिल्ली तक मुझे रोकने की नहीं है किसी की हैसियत:
यहां से लेकर दिल्ली तक मुझे तंग करने की हिम्मत किसी की नहीं है. यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उस समय कही जब कोरोना का काल में जनसंवाद यात्रा किए जाने पर संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर सवाल पूछा. पत्रकारों के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने तो कोरोना से बचने के सभी उपाय अपनाए हुए हैं. मास्क तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन बेहतर तरीके से करते हुए सभाओं का संचालन किया जा रहा है. हालांकि, प्रशासन ने बक्सर के आयोजकों को डराने धमकाने की कोशिश करते हुए कहा कि, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
पार्टी नहीं गठबंधन:
यह पूछे जाने पर कि आपने नई पार्टी बनाई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कोई नई पार्टी नहीं बल्कि, विभिन्न पार्टियों का गठबंधन है. उन्होंने कहा की जनता अब जाग चुकी है तथा लोगों का जन समर्थन भी उन्हें मिल रहा है.
लालू राज से तुलना करने की नहीं बल्कि, अपने विकास कार्यों को बताए सरकार: रेणु कुशवाहा
भारतीय सब लोग पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रेणु कुशवाहा ने कहा कि, नीतीश सरकार बार-बार लालू राज के 15 सालों से अपने 15 सालों की तुलना करती है. जबकि, सरकार को 15 सालों में किए गए विकास को बताना चाहिए.
मौके पर भारतीय सब लोग पार्टी के संयोजक डॉ.अरुण कुमार, प्रदेश अध्यक्ष रेणु कुशवाहा, देवेंद्र यादव, नागमणि जैसे दिग्गज नेता मौजूद थे साथी बक्सर की टीम से जिलाध्यक्ष के साथ साथ प्रदेश महासचिव नियामतुल्लाह फरीदी, चंद्रेश्वर पांडेय, अरविंद चौबे, शशि राय, जितेंद्र ठाकुर, अमित सिंह "निकुंभ" बबलू पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे.
वीडियो:
0 Comments