लगभग डेढ़ एकड़ में बन रहे इस उद्यान में स्व. राजीव गाँधी की प्रतिमा स्थापना के लिए जिला कांग्रेस के नेताओं ने वृक्षारोपण कर उद्यान को हरा भरा बनाने का प्रयास किया गया है. बताया जा रहा है कि बिहार में सम्भवतः बक्सर जिला ऐसा पहला जिला है जहाँ कांग्रेस कमेटी ने उद्यान और प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया है.
भूमि पूजन करते कांग्रेस के जिलाध्यक्ष |
- वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन सम्पन्न.
- बड़े भूखंड में बनायी गयी है राजीव स्मृति वाटिका
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के मौके पर कांग्रेस के नेताओं ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान पूर्व मंत्री तथा राजनीतिक संत कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित जगनारायण त्रिवेदी को भी उनकी 95 वीं जयंती पर सभी ने नमन किया. इस दौरान नेताओं ने उनके विचारों को आत्मसात करने का प्रण लिया. तत्पश्चात पतित पावनी गंगा तट पर 21 वीं सदी के सपनों के नायक तथा देश के लिए कुर्बान भारत के 7 वें प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी की आदम कद प्रतिमा स्थापित किए जाने की घोषणा की गई. सदर प्रखंड के कृतपुरा गाँव के समीप राजीव गाँधी सेवा रत्न उद्यान में बक्सर जिला कॉग्रेस अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर आगामी 28 दिसम्बर को कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर धातु की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की. बड़े भूखंड में बने इस उद्यान में स्व. राजीव गाँधी की प्रतिमा स्थापना के लिए जिला कांग्रेस के नेताओं ने वृक्षारोपण कर उद्यान को हरा भरा बनाने का प्रयास भी किया गया है. बताया जा रहा है कि बिहार में सम्भवतः बक्सर जिला ऐसा पहला जिला है जहाँ कांग्रेस कमेटी ने उद्यान और प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया है.
कांग्रेस जिला कार्यालय में स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते नेता |
इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि, स्वर्गीय राजीव गांधी युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे. उनके जीवन से सभी युवाओं को प्रेरणा लेकर समाज कल्याण के साथ-साथ प्रगति के पथ पर बढ़ने तथा देश को असीमित ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए.
कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, वरिष्ठ नेता तथा पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अनिल कुमार त्रिवेदी, कामेश्वर पांडेय, एनएसयूआई के अनुराग राज त्रिवेदी, राहुल आनंद, हरिशंकर त्रिवेदी, रमेश तिवारी टी. एन.चौबे, राकेश तिवारी द्विवेदी दिनेश समेत कई नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
0 Comments