पिछले 9 अगस्त धरौली में हुई बड़क महतो की हत्या के बाद पुलिस कैंप को यहां से हटा दिया गया था तथा केवल एक चौकीदार को पदस्थापित किया गया था. कैंप को हटाए जाने के बाद नंदू पांडेय के पक्ष के द्वारा पुलिस को लिखित रूप से जान पर खतरा होने की आशंका जताते हुए आवेदन पत्र भी दिया गया था.
- पुराने भूमि विवाद में पाटीदारों ने मारी, गोली मौके पर हुई मौत
- घटना के बाद दो पक्षों के बीच उपजा गहरा तनाव, ग्रामीणों में दहशत
- पिछले 9 अगस्त को भी हुई थी थाना क्षेत्र के धरौली में हत्या
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बगेन थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में पूर्व से चले आ रहे एक जमीनी विवाद मामले में एक पक्ष के लोगों के द्वारा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ताबड़तोड़ गोलीबारी कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई मौके पर ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गई तथा इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया घटना की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस हर बार की भर्ती विलंब से पहुंची तथा आरोपियों को भागने का मौका मिल गया बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा अब पुलिस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हाथ-पांव मार रही है घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने कहा की मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी नंदू पांडे (44 वर्ष) का अपने पाटीदारों से पूर्व से ही 50 बीघे जमीन पर स्वामित्व को लेकर विवाद चला रहा है इस मामले में न्यायालय में कई परिवार लंबित है. वहीं, दूसरी तरफ कई बार 107 की कार्रवाई भी की गई. बताया जा रहा है कि, विवादित जमीन पर फसल की बुवाई तथा कटाई को लेकर कई बार में कई बार गोलीबारी से लेकर कई हत्याएं भी पूर्व में हो चुकी हैं. इन्हीं सब कारणों को लेकर गांव में एक 5-1 के पुलिस कैम्प की स्थापना की गई थी. जहां पुलिसकर्मी लगातार किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए तत्पर रहते थे. हालांकि, पिछले 9 अगस्त धरौली में हुई बड़क महतो की हत्या के बाद पुलिस कैंप को यहां से हटा दिया गया था तथा केवल एक चौकीदार को पदस्थापित किया गया था. कैंप को हटाए जाने के बाद नंदू पांडेय के पक्ष के द्वारा पुलिस को लिखित रूप से जान पर खतरा होने की आशंका जताते हुए आवेदन पत्र भी दिया गया था.
पुलिस अभी इस आवेदन पत्र पर कुछ विचार करती इसी बीच गुरुवार को नंदू पांडेय नामक व्यक्ति विवादित भूमि पर घास काटने के लिए गए थे जहां दूसरे पक्ष के लोगों ने मौका देखकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. गोलियां सीधे उनके सिर में लगी तथा कई गोलियों के लगने से वह मौके पर ही मृत्यु के शिकार हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आराम से निकल भागने में सफल रहे. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस लगभग 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची. हालांकि, इतनी बड़ी वारदात की सूचना मिलते ही एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह भी मौके के लिए रवाना हो गए तथा बगेन, कोरान सराय, मुरार, ब्रह्मपुर तथा कृष्णब्रह्म थाने की पुलिस टीमें भी मौके पर कैम्प कर रही है. लोग इस घटना को जहां सीधे तौर पर पुलिस तथा बगेन थानाध्यक्ष की लापरवाही मान रहे हैं वहीं, इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम है.
0 Comments