मोहर्रम में नहीं निकाला जाएगा ताजिया, गणेश चतुर्थी की पूजा घर पर ही करेंगे श्रद्धालु ..

सदस्यों ने कहा कि सब्जी, फल, अंडा, मांस, मछली आदि की दुकानें केवल सुबह में ही खोली जाए जिससे कि शाम के वक्त बाजारों में अत्याधिक भीड़ ना हो. इसके अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें पूरे दिन खुली रहे. इसके अतिरिक्त इस बात पर भी चर्चा की गई कि अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग दिन सभी दुकानों को खोले जाने का प्रावधान भी किया जा सकता है.

- अनुमंडल शांति समिति की बैठक में एसडीएम ने दिए निर्देश
- दुकान खोलने के संदर्भ में भी लोगों ने दिए सुझाव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अनुमंडल शांति समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में किया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार एएसडीएम, बीडीओ दीपचंद जोशी, रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी तथा शांति समिति के सदस्यों में लता श्रीवास्तव, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, डॉ. निसार अहमद, हिमांशु चतुर्वेदी, दिनेश जायसवाल समेत सभी सदस्य मौजूद रहे.

बैठक में आगामी गणेश चतुर्थी एवं मुहर्रम पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण की चर्चा की गई. समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव रखें तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी प्रशासनिक निर्देशों से उन्हें अवगत कराया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि, आगामी गणेश चतुर्थी पर पूजन आदि कार्यक्रम घर पर संपन्न किए जाएंगे. साथ ही गंगा स्नान आदि पर पूर्णता रोक जारी रहेगी. मंदिरों में पूजा-पाठ की भी अनुमति अभी नहीं दी जाएगी. इसके अतिरिक्त मुहर्रम में ताजिया निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी. धर्मगुरुओं से प्राप्त सुझावों के आलोक में सभी मुस्लिम धर्मावलंबी अपने-अपने घरों पर ही ताजिया रखेंगे तथा खुदा की इबादत करेंगे.

दुकानों के खोले जाने के समय को लेकर भी रखे गए विचार:

मौके पर दुकानों को खोले जाने के समय पर भी लोगों ने अपने सुझाव रखे हैं. शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि सब्जी, फल, अंडा, मांस, मछली आदि की दुकानें केवल सुबह में ही खोली जाए जिससे कि शाम के वक्त बाजारों में अत्याधिक भीड़ ना हो. इसके अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें पूरे दिन खुली रहे. इसके अतिरिक्त इस बात पर भी चर्चा की गई कि अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग दिन सभी दुकानों को खोले जाने का प्रावधान भी किया जा सकता है. इस दौरान लोग सोशल तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए खरीदारी करेंगे.
















Post a Comment

0 Comments