एलडीएम ने बताया कि इसके तहत गुरुवार को शहर के सिडिकेट स्थित गरीबों के बीच सामग्री का वितरण करते हुए उन्हें कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ ही साफ सफाई और सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने का सुझाव दिया गया.
- शांति नगर तथा सिंडिकेट में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- मौजूद रहे एलडीएम तथा अन्य बैंक कर्मी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पंजाब नेशनल बैँक के सौजन्य से गुरुवार को नगर की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के बीच कोविड-19 से बवाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया. जिससे संक्रमण काल में वो अपने आप को सुरक्षित रख सकें. इस आवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक आनंद कुमार ओझा कार्यक्रम की खुद मॉनिटरिग कर रहे थे.
मौके पर उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों की मदद के लिए मास्क, सैनिटाइजर तथा साबुन वितरण की देश व्यापी योजना शुरू की गई है. एलडीएम ने बताया कि इसके तहत गुरुवार को शहर के सिडिकेट स्थित गरीबों के बीच सामग्री का वितरण करते हुए उन्हें कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ ही साफ सफाई और सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने का सुझाव दिया गया. इस अवसर पर करीब सौ से उपर लोगों ने इसका लाभ उठाया. इसके पूर्व शहर के शांति नगर में बड़े पैमाने पर बैंक की ओर से मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया था. इस मौेके पर एलडीएम कार्यालय के वित्तीय सलाहकार प्रदीप कुमार जायसवाल एवं आरसेटी बक्सर के तमाम कर्मचारी मौजूद थे.
0 Comments