टिकटों की कालाबाजारी करते रंगे हाथ धराया युवक ..

मौके से पुलिस ने पांच अदर तत्काल टिकट जिसमें चार पुराने तथा नया टिकट शामिल है इसके अतिरिक्त एक सीपीयू एक मॉनिटर एक डायरी तथा सात हजार रुपये नगद एवं दो मोबाइल फोन बरामद किए.

 

- डुमराँव थाना क्षेत्र के डुमरेजनी मंदिर के पास खोली थी दुकान
- आरपीएफ पोस्ट में दर्ज हुई प्राथमिकी, अभियुक्त भेजा गया जेल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरपीएफ के द्वारा की गई एक बड़ी कार्रवाई में अवैध रूप से रेलवे टिकट की कालाबाजारी का खुलासा किया गया है. साथ ही टिकट दलाली के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. जिसके पास से रेलवे टिकट तथा आपत्तिजनक सामान बरामद होने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया. 

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर डुमराँव स्थित माँ डुमरेजनी ट्रैवल्स नामक दुकान में छापेमारी की गई जहां टिकट दलाली के आरोप में पंकज कुमार राय (28 वर्ष) नामक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि वह डुमराँव थाना क्षेत्र के अरैला गांव के रहने वाले हैं. मौके से पुलिस ने पांच अदर तत्काल टिकट जिसमें चार पुराने तथा नया टिकट शामिल है इसके अतिरिक्त एक सीपीयू एक मॉनिटर एक डायरी तथा सात हजार रुपये नगद एवं दो मोबाइल फोन बरामद किए. सभी सामग्रियों की जब्ती सूची बनाकर स.उ.नि. रामाश्रय राम की लिखित शिकायत पत्र के आलोक में आरपीएफ पोस्ट में मुकदमा दायर किया गया. साथ ही अनुसंधान का कार्यभार उ.नि श्याम बिहारी को सौंपा गया.













Post a Comment

0 Comments