कोरोना काल में जरूरतमंदों की सहायता को आगे आए सेवानिवृत्त कर्मी ..

श्री शर्मा सिंचाई विभाग से  सेवानिवृत्त हैं तथा अब सन्यासियों की तरह जीवन जीते हैं. हर माह वह अपने पेंशन से कुछ राशि बचाकर समाज सेवा के कुछ ना कुछ कार्य करते रहते हैं.  इस बार उन्होंने अपनी पेंशन की राशि से गांव के 60 जरूरतमंद परिवारों को साड़ी और धोती का वितरण किया. 

 

- पेंशन की राशि खर्च कर जरूरतमंद परिवारों के बीच किया वस्त्र वितरण
- कहा, जब भी पड़ेगी जरूरत देश तथा देशवासियों की करेंगे मदद

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में सेवा की कई मिसालें कायम की हैं. जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न तथा अन्य जरूरत की सामग्रियां पहुंचाने वाले लोगो ने देश और समाज के प्रति अपने फर्ज का निर्वहन किया है. ऐसे ही व्यक्तियों में शामिल हैं राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव के रहने वाले स्वर्गीय शंभू नाथ राय के पुत्र चंद्रधर शर्मा. श्री शर्मा सिंचाई विभाग से  सेवानिवृत्त हैं तथा अब सन्यासियों की तरह जीवन जीते हैं. हर माह वह अपने पेंशन से कुछ राशि बचाकर समाज सेवा के कुछ ना कुछ कार्य करते रहते हैं.  इस बार उन्होंने अपनी पेंशन की राशि से गांव के 60 जरूरतमंद परिवारों को साड़ी और धोती का वितरण किया. 

चंद्रधर शर्मा ने कहा कि मेरे मन में यह बात काफी दिनों से थी कि मैं अपने गांव के जरूरतमंद परिवारों के लोगों के लिए इस वैश्विक महामारी में कुछ करूं. इसी उद्देश्य से गुरुवार को स्थानीय हाई स्कूल के मैदान में तकरीबन 60 लोगों को साड़ी और धोती का वितरण किया. उन्होंने कहा कि जब भी देश तथा समाज को जरूरत पड़ेगी वह देश और समाज के साथ खड़े रहेंगे. मौके पर पारसनाथ तिवारी, नंदेश्वर राय, मुन्ना राय, रामेश्वर राय तथा बीडीसी सुखलाल राम के अतिरिक्त कई लोग मौजूद थे.















Post a Comment

0 Comments