लालू यादव के करीबी वरिष्ठ राजद नेता सरफराज अहमद का निधन ..

बताया जा रहा है कि सरफराज अहमद राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के काफी करीबी थे. मुस्लिमों में उनका खासा रुतबा था. 20 सूत्री के उपाध्यक्ष रहते हुए उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था. दिवंगत नेता अपने पीछे पत्नी, दो पुत्रों तथा चार पुत्रियों और नाती-पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.

- ब्रेन हेमरेज के कारण हुआ निधन
- वर्तमान में नया भोजपुर के पैक्स अध्यक्ष का था दायित्व


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 20 सूत्री बिहार के पूर्व उपाध्यक्ष तथा वर्तमान में भोजपुर जदीद के पैक्स अध्यक्ष मो. सरफराज अहमद का मंगलवार की सुबह ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात्रि सोने के बाद मंगलवार की सुबह जब वह काफी देर तक नहीं उठे तो चिंता ग्रस्त परिजन उन्हें उठाने पहुंचे लेकिन, तब तक उनके प्राण पखेरू उड़ चुके थे. हालांकि, आनन-फानन में चिकित्सकों को बुलाया गया जिन्होंने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि सरफराज अहमद राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के काफी करीबी थे. मुस्लिमों में उनका खासा रुतबा था. 20 सूत्री के उपाध्यक्ष रहते हुए उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था. दिवंगत नेता अपने पीछे पत्नी, दो पुत्रों तथा चार पुत्रियों और नाती-पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.

उनके निधन की सूचना पर  शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके आवास पर  राजद के कई नेता पहुंचे. जिनमें शोहराब कुरैशी, पप्पू यादव, मुख्तार यादव, अरविंद यादव उर्फ गामा पहलवान, समीर हाशमी, लड्डू अंसारी, मुकेश यादव आदि शामिल थे.













Post a Comment

0 Comments