पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो अवैध हथियारों तथा 10 जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस गिरफ्तार युवकों का आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा हाई स्कूल के पास से पकड़े गए दोनों
- सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने की गिरफ्तारी की पुष्टि
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो अवैध हथियारों तथा 10 जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस गिरफ्तार युवकों का आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है.
बताया जा रहा है कि चौसा उच्च विद्यालय के पास दो युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना मिलने पर सक्रिय हुई. डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट के सदस्यों ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों के नाम कोचस निवासी संजय भर तथा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महुआरी निवासी कृष्णा बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के पास मिले हथियार तथा कारतूस को जब्त कर उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि उनके पूरे नेटवर्क को खंगाला जा सके. घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ कुमार ने बताया कि, टीम किसी अन्य सिलसिले में गयी थी इसी बीच सूचना मिलने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
0 Comments