अपराध को अंजाम देने के लिए करते थे लग्जरी कार का इस्तेमाल, हथियार समेत पांच गिरफ्तार ..

उन्होंने तुरंत पुलिस को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया. पुलिस को देखते ही स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर चार की संख्या में अपराधी भागने लगे जिन्हें पुलिस ने कोरान सराय के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया.

 

- गुप्त सूचना को आधार बनाकर डुमराँव एसडीपीओ ने दिया कार्रवाई को अंजाम
- अपराधियों के साथ लग्जरी कार भी जब्त एक अन्य की तलाश जारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: पुलिस ने अपराध को अंजाम देने के बाद लग्जरी कार में घूम रहे अपराधियों समेत  5 को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह सभी डुमराँव के डुमरेजनी स्थान के पास हथियार के बल पर लोगों से छिनैती कर रहे थे जिसकी सूचना एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह को मिली. उन्होंने तुरंत पुलिस को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया. पुलिस को देखते ही स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर चार की संख्या में अपराधी भागने लगे जिन्हें पुलिस ने कोरान सराय के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया.

इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीपीओ के के सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान चारों ने अपने दो अन्य साथियों का नाम बताया जिसमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं, गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने औद्योगिक थाना क्षेत्र के बसौली गांव से 3 अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में मंझरिया निवासी सुजीत उपाध्याय, ब्रजेश उपाध्याय तथा पड़री के रहने वाले मोहित यादव एवं रवि कुमार तथा पुराना भोजपुर के प्रिंस कुमार शामिल हैं. वहीं, चिन्हित किए गए एक अन्य अपराधी को पुलिस पकड़ने की कोशिश कर रही है.













Post a Comment

0 Comments