जलजमाव प्रभावित पाण्डेय पट्टी में पहुंची महिला नेत्री, विकास के दावों की खोली पोल ..

उन्होंने हवाई नेताओं की तरह उन्होंने कोई बयान नहीं दिया बल्कि, वह स्वयं जलजमाव में उतर कर लोगों का हाल-चाल लेती नजर आई. उन्होंने कहा कि लोगों की पीड़ा को स्वयं समझना आवश्यक है तभी उसमें सुधार हो सकता है. 
 जलजमाव प्रभावित इलाके का जायजा लेती उषा दूबे

 

- सदर विधानसभा के पांडेय पट्टी इलाके में वर्षों से है जलजमाव
- नाली का निर्माण बीच में ही रुका, त्रस्त है जनता

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित पांडेय पट्टी इलाके में जलजमाव के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बरसात तो बरसात गर्मी के दिनों में भी भीषण जलजमाव से लोग त्रस्त रहते हैं. यह जलजमाव जल निकासी की कोई बेहतर व्यवस्था नहीं होने के बना रहता है. सदर विधानसभा क्षेत्र के इस इलाके की दुर्दशा का जायजा लेने भाजपा की महिला नेत्री उषा दूबे स्वयं पहुंची. हालांकि, उन्होंने हवाई नेताओं की तरह उन्होंने कोई बयान नहीं दिया बल्कि, वह स्वयं जलजमाव में उतर कर लोगों का हाल-चाल लेती नजर आई. उन्होंने कहा कि लोगों की पीड़ा को स्वयं समझना आवश्यक है तभी उसमें सुधार हो सकता है. स्थानीय निवासी कुणाल पाठक, सर्वेश कुमार तिवारी, कार्तिक कुमार, धीरेंद्र कुमार ने कहा कि, स्थानीय जन प्रतिनिधि इस समस्या की कोई सुध नहीं ले रहे हैं. 

महिला नेत्री ने कहा कि यह बेहद शर्मिंदगी की बात है कि जिला मुख्यालय के समीप यह हालत है उन्होंने कहा कि सदर विधायक ने जलजमाव से निजात दिलाने के लिए जिस नाली के निर्माण का सपना लोगों को दिखाया था वह नाली भी अधूरी पड़ी हुई है. ऐसे में जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि को जनता का दर्द समझना चाहिए लेकिन, यहां जनप्रतिनिधि बिल्कुल संवेदनहीन हो गए हैं ऐसे लोगों को जगाने के लिए वह अब लगातार क्षेत्र में घूम रही है तथा उन्होंने उन लोगों से मुलाकात करना शुरू कर दिया है. उषा दूबे ने कहा कि वह लगातार जनसंपर्क कर सदर विधानसभा के लोगों की समस्याओं से रूबरू हो रही है ऐसा देखने को मिल रहा है कि, विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में एक समान अव्यवस्था फैली हुई है. ऐसे में अगर हालात नहीं सुधरे तो वह बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेंगी.














Post a Comment

0 Comments