कहा कि, कोरोना वैश्विक महामारी आज पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. ऐसे समय में हम सभी युवाओं को नियमों का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण के भूमिका में स्वयं को तैयार रखना होगा.
- भाजपा युवा मोर्चा की हुई बैठक
- नगर की नई कार्यसमिति की गई घोषणा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय जनता युवा मोर्चा की बक्सर नगर इकाई की एक बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष दीपक सिंह ने की. इस दौरान बक्सर नगर कार्यसमिति की घोषणा की गई जिसमें उपाध्यक्ष दीपक वालिया, विक्की मिश्रा, अंकित सिंह, आलोक राय, बलिराम केशरी, महामंत्री अमन श्रीवास्तव, मुकेश पांडेय नगर मंत्री विकास राय, मनीष कुमार, भोला गुप्ता, रवि उपाध्याय, किशन कुमार प्रवक्ता अंजय कुमार चौबे, आईटी सोशल मीडिया अभिषेक चौबे, मीडिया प्रभारी अविनाश श्रीवास्तव कमल क्लब संयोजक पीयूष उपाध्याय, विनय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विकास मिश्रा को मनोनीत किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए दीपक सिंह ने कहा कि, कोरोना वैश्विक महामारी आज पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. ऐसे समय में हम सभी युवाओं को नियमों का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण के भूमिका में स्वयं को तैयार रखना होगा. देश के करोड़ों युवा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आदर्श और नेतृत्व को स्वीकार कर गौरव महसूस कर रहे हैं. राम जन्मभूमि, तीन तलाक, धारा- 370 ये समस्याएं जो बरसों से अटकी पड़ी थी, उन सभी समस्याओं का समाधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हुआ. आने वाले समय में हमारा देश विश्व के पटल पर एक महाशक्ति के रूप में उभरेगा. बैठक में भाजयुमो के प्रदेश नेता सौरभ तिवारी समेत नगर कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.
0 Comments