अब छोटा भीम तथा मिकी माउस के बीच न्यायालय में बच्चों की होगी पेशी ..

उन्होंने कहा कि इसी धरती पर प्रभु श्री राम ने शिक्षा ग्रहण की. इसके अलावा शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खां समेत संविधान सभा के अस्थाई सदस्य जैसे सपूतों ने इस धरती पर जन्म लिया. इससे यह उम्मीद है कि बाल मित्र कोर्ट बच्चों को न्याय दिलाने में पूरे बिहार में अपनी अलग पहचान बनाएगा. 

 

- व्यवहार न्यायालय में चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट का हुआ उद्घाटन
- उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से किया उद्घाटन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट का शुक्रवार को उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस संजय करोल ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से उद्घाटन किया. इस दौरान उच्च न्यायालय के आठ न्यायाधीश स्क्रीन पर उपस्थित रहे. वहीं, स्थानीय व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस कोर्ट में पॉस्को समेत नाबालिग बच्चों से सम्बंधित मुकदमे का निपटारा कराया जाएगा. न्यायालय के प्रथम जज का प्रभार राजेश कुमार त्रिपाठी ने संभाला. 

मौके पर जिला जज हरिंद्रनाथ ने अपने संबोधन में बक्सर की महिमा का व्याख्यान किया. उन्होंने कहा कि इसी धरती पर प्रभु श्री राम ने शिक्षा ग्रहण की. इसके अलावा शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खां समेत संविधान सभा के अस्थाई सदस्य जैसे सपूतों ने इस धरती पर जन्म लिया. इससे यह उम्मीद है कि बाल मित्र कोर्ट बच्चों को न्याय दिलाने में पूरे बिहार में अपनी अलग पहचान बनाएगा. इस कोर्ट में पॉस्को समेत बाल अपराध से जुड़े सभी तरह के मुकदमों का निपटारा कराया जाएगा. बच्चे कोर्ट में आने पर भी भय मुक्त रहे. इसके लिए मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं. 

न्यायालय में छोटा भीम समेत कार्टून रूपी चित्र निर्मित प्रतीक्षालय की स्थापना की गई है. वहीं से वह वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से बयान कोर्ट में भयमुक्त हो दर्ज कराएंगे. उक्त अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिग में उच्च न्यायालय के जस्टिस दिनेश कुमार सिंह, हेमंत कुमार श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार सिंह,अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, चक्रधारी सरन सिंह, आशुतोष कुमार, अरविद श्रीवास्तव, राजीव रंजन प्रसाद उपस्थित रहे। इनके अलावा जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्रनाथ, न्यायिक पदाधिकारी धर्मेंद्र तिवारी समेत न्यायालय के कर्मचारी मौजूद रहे.

कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने पर सीडब्ल्यूसी मेंबर ने जताया रोष:

बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. शशांक शेखर ने कहा कि हाई कोर्ट के द्वारा बाल न्यायालय के उद्घाटन के दौरान किशोर न्याय परिषद बाल कल्याण समिति को आमंत्रित नहीं किया गया जबकि, बच्चों से जुड़े इस न्यायालय के उद्घाटन में सभी को आमंत्रित किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि बाल न्यायालय के परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी ने समान योगदान दिया है लेकिन, इस तरह का रवैया कहीं ना कहीं दुखित करता है.

न्यायालय में छोटा भीम समेत कार्टून रूपी चित्र निर्मित प्रतीक्षालय की स्थापना की गई है. वहीं से वह वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से बयान कोर्ट में भयमुक्त हो दर्ज कराएंगे. उक्त अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिग में उच्च न्यायालय के जस्टिस दिनेश कुमार सिंह, हेमंत कुमार श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार सिंह,अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, चक्रधारी सरन सिंह, आशुतोष कुमार, अरविद श्रीवास्तव, राजीव रंजन प्रसाद उपस्थित रहे। इनके अलावा जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्रनाथ, न्यायिक पदाधिकारी धर्मेंद्र तिवारी समेत न्यायालय के कर्मचारी मौजूद रहे.
















Post a Comment

0 Comments