वर्षा जल संचयन के लिए 17.87 लाख रुपये की योजनाओं का हुआ उद्घाटन ..

इस अवसर पर कुल आठ योजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिसकी कुल लागत 17.87 लाख रूपये है. पूर्ण योजनाओं में कुल एक पक्का, चेक डैम , तीन जल संवाहन टैंक एवं चार फार्म पौंड की योजनाओं का उद्घाटन किया गया. 


- कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने वर्चुअल तरीके से किया उद्घाटन
- कहा, योजना से किसानों एवं भूमिहीन परिवारों की आर्थिक स्थिति में होगी गुणात्मक वृद्धि


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 अंतर्गत जिला भूमि संरक्षण जिला द्वारा कार्यान्वित एवं पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन बामेती परिसर से रिमोट से किया गया. इस अवसर पर कुल आठ योजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिसकी कुल लागत 17.87 लाख रूपये है. पूर्ण योजनाओं में कुल एक पक्का, चेक डैम , तीन जल संवाहन टैंक एवं चार फार्म पौंड की योजनाओं का उद्घाटन किया गया. 



मंत्री ने कहा कि, इस योजनाओं से राज्य में वर्षा जल संचयन में बढ़ोतरी होगी, जिससे भू - जल पुर्नभरण के साथ ही 42 एकड़ में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही फसल उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकेगी. इन योजना स्थलों के पास वृक्षारोपण से उद्यानिक फलोत्पादन एवं पर्यावरण परिस्थितिकी में सुधार के साथ ही मृदा नमी के संरक्षरण को बढ़ावा मिलेगा. इससे योजना क्षेत्र के किसानों एवं भूमिहीन परिवारों की आर्थिक स्थिति में गुणात्मक वृद्धि होगी. 


इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती, जिला उप निदेशक (कृषि अभि.) भूमि संरक्षण राजेश प्रताप सिंह, सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी, रामदयाल सिंह एवं अभियंत्रण विशेषज्ञ तबरेज आलम उपस्थित हुए.













Post a Comment

0 Comments