खेतों में मिले युवक के शव की हुई पहचान ..

मंगलवार की अहले सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया था जिसके बाद से पुलिस लगातार पहचान के प्रयास में लगी हुई थी. हालांकि, अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है.


 

- मंगलवार की सुबह बरामद किया गया था युवक का शव
- मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाने की कोशिश में है पुलिस


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ से साथ गांव जाने वाले मार्ग पर मंगलवार को खेतों में मिले शव की पहचान कर ली गई है. युवक नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नावाडेरा गांव के स्वर्गीय नाटा बिंद के पुत्र नागेंद्र बिंद थे. जो इटाढ़ी के ख़ातिबा गांव में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे. माना जा रहा है कि खेतों में लगे पानी में डूबने से उनकी मौत हुई है. हालांकि, मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है.

थानाध्यक्ष आलोक कुमार के अनुसार मामले मृतक की बहन ने अपने भाई की तस्वीर मोबाइल पर देखने के बाद इटाढ़ी थाने  में संपर्क कर पहचान की. बता दें कि, मंगलवार की अहले सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया था जिसके बाद से पुलिस लगातार पहचान के प्रयास में लगी हुई थी. हालांकि, अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है.













Post a Comment

0 Comments