आचार संहिता लगते ही हटाए गए बैनर पोस्टर ..

जिले में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सरकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न पार्टियों के प्रचार के बैनर तथा पोस्टरों को हटाए जाने का काम शुरू कर दिया गया जो कि देर रात तक चलता रहा. विभिन्न चौक-चौराहों पर नगर परिषद के कर्मी बैनर पोस्टर हटाते देखे गए.

 

- सरकारी योजनाओं से लेकर राजनीतिक दलों तक के बैनर पोस्टर हटे
- उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा, हर हाल में आदर्श आचार संहिता का होगा अनुपालन


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया. प्रशासन द्वारा गठित निर्वाचन कोषांग के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सरकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न पार्टियों के प्रचार के बैनर तथा पोस्टरों को हटाए जाने का काम शुरू कर दिया गया जो कि देर रात तक चलता रहा. विभिन्न चौक-चौराहों पर नगर परिषद के कर्मी बैनर पोस्टर हटाते देखे गए.

उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार राय के मुताबिक 24 घंटे के अंदर नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में लगे सरकारी योजनाओं से संबंधित राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार वाले बैनर पोस्टर हटाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित कराना है.















Post a Comment

0 Comments