सदस्यगणों ने समवेत स्वर में लंबित योजनाओं को पूरा करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह उप विकास आयुक्त से किया. साथ ही विभिन्न तरह की योजनाएँ जो टाइड, अनटाइड, पंचम वित आयोग से संबंधित हैं, सबों पर तेजी से कार्य करवाने का आश्वासन उप विकास आयुक्त ने भी दिया.
- विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए डीडीसी, अधिकारियों को दिया निर्देश
- लंबित योजनाओं को जल्द पूरा किए जाने की सदस्यों ने डीडीसी से रखी मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नए उप विकास आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर के बक्सर आगमन के पश्चात जिला परिषद की पहली बैठक समाहरणालय बक्सर सभागार में आहूत की गई. पूर्व में जिला परिषद की नियमित बैठक नहीं बुलाए जाने का आरोप लगाने वाले सदस्यों ने बैठक के आयोजन पर संतोष जताया.
बैठक में जिला परिषद के सदस्यगण एवं सभी प्रमुख विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे. उप विकास आयुक्त ने सभी सदस्यगणों का स्वागत करते हुए बैठक की औपचारिक शुरूआत की. जिला परिषद अध्यक्षा ने सभी सदस्यगणों को अपनी-अपनी बातों को बैठक में रखने को कहा. सदस्यगणों ने समवेत स्वर में लंबित योजनाओं को पूरा करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह उप विकास आयुक्त से किया. साथ ही विभिन्न तरह की योजनाएँ जो टाइड, अनटाइड, पंचम वित आयोग से संबंधित हैं, सबों पर तेजी से कार्य करवाने का आश्वासन उप विकास आयुक्त ने भी दिया.
इस दोरान सदस्यगणों के द्वारा बिजली बिल में त्रुटि, राशन कार्ड में त्रुटि एवं वृद्वापेंशन के लिए खुले खातो में मामूली त्रुटि के कारण पेंशन का नहीं मिल पाना जैसी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया. सभी बातों पर ध्यानपूर्वक विचार करने के उपरान्त एवं आमजनों की परेशानी को देखते हुए उप विकास आयुक्त ने उपस्थित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अविलम्ब निदान करने को निर्देशित किया.
0 Comments