कामकाज के आधार पर राज्य भर में चौगाईं अंचल को मिला पहला तथा चौसा को दूसरा स्थान ..

मूल्यांकन का कार्य भू राजस्व विभाग द्वारा किए गए ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से किया जा रहा है. इसके तहत शिकायतों का निपटारा, दाखिल-खारिज, भू-लगान, जमाबंदी आदि पर वेटेज दिए जाते हैं, कुल वेटेज जोड़ के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है. इस रैंकिंग में चौगाईं तथा चौसा को क्रमशः पहला तथा दूसरा स्थान मिला है.


- फिसड्डी साबित हुआ बक्सर सदर अंचल, सिमरी और भी पीछे
- ऑनलाइन भू लगान समेत डिजिटलीकरण के आधार पर भूमि सुधार विभाग ने जारी किए आंकड़े

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: कामकाज के आधार पर राज्य भर के अंचलों की रैंकिंग की गई है. इस रैंकिंग में जहां जिले के चौगाईं तथा चौसा को क्रमश: पहला तथा दूसरा स्थान मिला है. वहीं, जिला मुख्यालय से सटे हुए सदर अंचल की रैंकिंग काफी पीछे है. सदर अंचल को 322 वां स्थान प्राप्त हुआ है. हालांकि, सिमरी अंचल इससे और भी आगे हैं. सिमरी अंचल में कामकाज के आधार पर रैंकिंग 405 वें स्थान पर है. 

दरअसल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भू-अभिलेख के डिजिटलीकरण और कामकाज के आधार पर जारी की गई रैंकिंग में अंचलों की रैंकिंग निर्धारित की है. ऑनलाइन भू-लगान दाखिल-खारिज और कामकाज के आधार पर विभाग हर महीने सूबे के सभी 534 अंचलों की सूची जारी करता है. इसके तहत अगस्त की रैंकिंग जारी की गई है. राज्य सरकार अंचल के कामकाज का हर माह मूल्यांकन कर रही है. मूल्यांकन का कार्य भू राजस्व विभाग द्वारा किए गए ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से किया जा रहा है. इसके तहत शिकायतों का निपटारा, दाखिल-खारिज, भू-लगान, जमाबंदी आदि पर वेटेज दिए जाते हैं, कुल वेटेज जोड़ के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है. इस रैंकिंग में चौगाईं तथा चौसा को क्रमशः पहला तथा दूसरा स्थान मिला है.

अगस्त माह में कामकाज में किया बेहतर सुधार तो रैंकिंग आई उपर:

जुलाई माह की तुलना में अगस्त में चौगाईं और चौसा अंचलों में अपने काम में काफी सुधार किया. पिछले महीने जारी रैंकिंग में चौगाईं को 12वां स्थान प्राप्त हुआ था वहीं, चौगाई अंचल 17 में स्थान पर था. लेकिन, अगस्त माह में कामकाज में बेहतर सुधार करते हुए अपने रैंक को सुधार लिया.



ओवरऑल रैंकिंग में चौगाईं को 99.81 फीसद वेटेज मिले तो चौसा को 99.63 फीसद वहीं, चौगाई अंचल ने दाखिल-खारिज में 94.11 फीसद, भू-लगान में 5.19, जमाबंदी में 80.79 परिमार्जन में 53.35 परिषद कार्यो का निष्पादन किया. चौसा अंचल में दाखिल खारिज में 93.8, भू लगान में 5.57 जमाबंदी में 70.64 परिमार्जन में 80.69 प्रतिशत कार्यों को पूरा किया.

कहते हैं अंचलाधिकारी:

चौगाई अंचलाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता बताते हैं कि, कार्यों के प्रति समर्पण की भावना और सहकर्मियों के सहयोग से अंचल को सूची में पहला स्थान हासिल हुआ है. इससे अंचल कर्मियों का मनोबल बढ़ा है. वहीं, चौसा अंचलाधिकारी नवल कांत बताते हैं कि सूची में दूसरा स्थान मिलने से पूरे चौसा अंचल की प्रतिष्ठा बढ़ी है तथा उन लोगों को और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली हैं. चौसा अपनी रैंकिंग को और भी सुधारने का प्रयास करेगा.


अंचलों की रैंकिंग की सूची

अंचल         रैंकिंग

चौगाई         1

चौसा          2

डुमराँव        34

केसठ          58

इटाढ़ी          83

नावानगर      129

चक्की           250

राजपुर          250

बक्सर सदर    322

ब्रह्मपुर           334

सिमरी            405














Post a Comment

0 Comments