जल्द ही बनेगा विद्युत शवदाह गृह, फुटबॉल एवं क्रिकेट का भी बनेगा भव्य खेल मैदान ..

बताया कि, जिले में दो खेल मैदानों को विकसित करने की योजना है. जिसमें एक क्रिकेट एवं एक फुटबॉल के लिए होगा इसके साथ ही बस स्टैंड का आधुनिकीकरण किया जाएगा. जिससे कि यात्रियों को काफी सहूलियत होगी एवं गंदगी मुक्त तथा आधुनिक बस स्टैंड का परिवेश उन्हें प्राप्त होगा.

 


- जिला पदाधिकारी अमन समीर के साथ पदाधिकारियों की बैठक में दी गई जानकारी
- विद्युत ब्रिज के निर्माण हेतु विभाग को भेजा गया है प्रस्ताव अनुमोदन व निविदा पश्चात होगा कार्य

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग विद्युत शवदाह गृह का सपना जल्द ही पूरा हो सकता है. जिला पदाधिकारी अमन समीर के बैठक के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, विद्युत शवदाह गृह के नव निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा जा चुका है. प्रस्ताव के अनुमोदन के पश्चात राशि प्राप्त होने पर निविदा के जरिए कार्य कराया जाएगा. विद्युत शवदाह गृह बन जाने के कारण लोगों को काफी सहूलियत होगी.

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बताया कि, जिले में दो खेल मैदानों को विकसित करने की योजना है. जिसमें एक क्रिकेट एवं एक फुटबॉल के लिए होगा इसके साथ ही बस स्टैंड का आधुनिकीकरण किया जाएगा. जिससे कि यात्रियों को काफी सहूलियत होगी एवं गंदगी मुक्त तथा आधुनिक बस स्टैंड का परिवेश उन्हें प्राप्त होगा. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर झा, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, डीपीआरओ कन्हैया कुमार समेत तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं नगर के प्रबुद्ध जन मौजूद थे.













Post a Comment

0 Comments