आइपीएस के लिए चयनित जेल कर्मी को दी गयी विदाई ..

केन्द्रीय कारा स्थित जिला कार्यालय की प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी, पूनम रानी की अध्यक्षता में एक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशिक्षु प्रोबेशन पदाधिकारी, मधु सिंह का चयन भारतीय पुलिस सेवा में होने के बाद इन्हे अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा बक्सर की मिट्टी से जुड़े रहने की याद में वृक्षारोपण भी किया गया. 

- केंद्रीय कारा में कार्यरत थी प्रशिक्षु प्रोबेशन पदाधिकारी कुमारी मधु
- हाल ही में बाल कल्याण समिति के निर्देशन में हुआ था प्रशिक्षण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केन्द्रीय कारा स्थित जिला कार्यालय की प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी, पूनम रानी की अध्यक्षता में एक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशिक्षु प्रोबेशन पदाधिकारी, मधु सिंह का चयन भारतीय पुलिस सेवा में होने के बाद इन्हे अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा बक्सर की मिट्टी से जुड़े रहने की याद में वृक्षारोपण भी किया गया. इस मौके पर अतिथि के रूप में जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. शशांक शेखर ने कहा कि, प्रशिक्षु प्रोवेशन पदाधिकारी मधु सिंह ने बाल कल्याण समिति में शानदार तरीके अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण समाप्ति के दिन इनके भारतीय पुलिस सेवा में चयन की जानकारी मिली. इन्होंने एक प्रतिभाशाली पदाधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाये रखी. जिला की प्रधान प्रोवेशन पदाधिकारी पूनम रानी ने कहा कि मधु ने एक बेहतर पदाधिकारी के रूप में कार्य किया. इनके जाने का दुख भी है लेकिन, इनका चयन एक बेहतर सेवा के लिए होने पर इनके उज्जवल भविष्य की भी कामना है. इस मौके प्रशिक्षु पदाधिकारी सुल्ताना फिरदौस ने कहा कि मधु एक सफल सहकर्मी रही है. उनके साथ कार्य करने में जो सहजता अनुभव की है वह यादगार रहेगी. समारोह में अशोक सिंह , विवेक कुमार, अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार, मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहे.














Post a Comment

0 Comments