आप जिलाध्यक्ष समेत दो के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज ..

आचार संहिता के उल्लंघन के संभवतः पहले मामले में इटाढ़ी अंचलाधिकारी रजनीकांत के निर्देश पर आम आदमी पार्टी के संभावित प्रत्याशी अक्षयवर राम तथा आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.


- अंचकाधिकारी के निर्देश पर इटाढ़ी थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी 
- प्रत्याशी के प्रचार में चिपकाए गए थे पोस्टर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विधानसभा चुनाव को लेकर  लागू आचार संहिता के उल्लंघन मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आचार संहिता के उल्लंघन के संभवतः पहले मामले में इटाढ़ी अंचलाधिकारी रजनीकांत के निर्देश पर आम आदमी पार्टी के संभावित प्रत्याशी अक्षयवर राम तथा आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

थाने में दिए गए आवेदन में अंचलाधिकारी ने बताया है कि वह तथा थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे. इसी दौरान राजपुर विधानसभा 202 के संभावित प्रत्याशी के रूप में आम आदमी पार्टी के एक नेता का पोस्टर संभावित प्रत्याशी बताते हुए कई सार्वजनिक स्थानों पर लगा हुआ पाया गया. जिसके बाद इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज यादव एवं प्रत्याशी अक्षयवर राम पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए.















Post a Comment

0 Comments