रेल यात्री कल्याण समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान ..

कहा कि, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वच्छ भारत की संकल्पनाओं को पूरा करने तथा पूर्व प्रधानमंत्री एवं पूर्व रेलमंत्री लालबहादुर शास्त्री की सोच को अपनाते हुए हमें उनकी जयंती पर अपने आस-पास के स्थानों की साफ-सफाई के साथ ही सार्वजनिक स्थानों को भी स्वच्छ रखने की शपथ लेनी होगी.

 

- स्वस्थ तन तो स्वस्थ मन के नारों के साथ चला अभियान
- साफ सुथरा स्टेशन परिसर बनाने के लिए यात्रियों से की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वस्थ तन तो स्वस्थ मन के नारों के साथ रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव ने शुक्रवार को गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर डुमरांव रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया तथा यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करने की अपील की. रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष सह दानापुर मंडल रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस स्वच्छता अभियान के तहत समिति सदस्यों द्वारा दोनों प्लेटफॉर्म, टिकट घर तथा फुट ओवरब्रिज सहित पूरे स्टेशन परिसर की सफाई की गई. 


इस अवसर पर समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वच्छ भारत की संकल्पनाओं को पूरा करने तथा पूर्व प्रधानमंत्री एवं पूर्व रेलमंत्री लालबहादुर शास्त्री की सोच को अपनाते हुए हमें उनकी जयंती पर अपने आस-पास के स्थानों की साफ-सफाई के साथ ही सार्वजनिक स्थानों को भी स्वच्छ रखने की शपथ लेनी होगी. जो इन महापुरुषों के प्रति हम युवाओं की तरफ से सच्ची श्रंद्धाजलि होगी तथा इससे अपने देश भारत को पूरी तरह स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकेगा. 

मौके पर उपस्थित समिति सदस्यों में रेल यात्री कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष निहार रंजन, वरिष्ठ सदस्य मनोज पाठक, दीपक यादव, जीतेंद्र दूबे, सतीश चन्द्र राय, राकेश सिंह, अजय राय, बिपिन बिहारी सिंह, नीरज सिंह, आलोक ठाकुर, अमर चौबे, लक्ष्मण कुमार, चंद्रकांत यादव, गोलू खरवार आदि शामिल थे.













Post a Comment

0 Comments