सिंडिकेट बैंक में पहुंचा कोरोना, मंगलवार तक बंद रहेगी सेवाएं ..

उन्होंने बैंक के ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि कोरोना काल में भी सभी बैंक कर्मियों ने लगातार अपने ग्राहकों की सेवा की है. जल्द ही सभी कर्मी स्वस्थ होकर पुनः ग्राहकों की सेवा में कार्यरत होंगे. 

 


- शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों से की धैर्य बनाए रखने की अपील
- बुधवार से शुरु हो सकेंगी सेवाएं, असुविधा के लिए प्रबंधक ने जताया खेद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के थाना रोड मैं स्थित सिंडिकेट बैंक के सभी कर्मियों को कोरोना संक्रमण हो जाने के कारण बैंक को मंगलवार तक के लिए बंद कर दिया गया है. यह जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक शिवमंगल कुमार ने बताया कि बुधवार से कोई अल्टरनेट व्यवस्था की जाएगी. 

उन्होंने बैंक के ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि कोरोना काल में भी सभी बैंक कर्मियों ने लगातार अपने ग्राहकों की सेवा की है. जल्द ही सभी कर्मी स्वस्थ होकर पुनः ग्राहकों की सेवा में कार्यरत होंगे. उन्होंने सभी सम्मानित ग्राहकों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि ग्राहक फिलहाल ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से अपने आवश्यक कार्य को जारी रख सकते हैं.















Post a Comment

0 Comments