वीडियो: मतदाताओं को निर्वाचन से जोड़ने के लिए डीएम-डीडीसी ने चलाई जागरूकता की साइकिल ..

उन्होंने बताया कि मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने वाले लोगों के लिए संक्रमण से बचाव हेतु दस्ताने आदि प्रदान किए जाएंगे. मतदान केंद्रों का नियमित रूप से सैनिटाइजेशन होता रहेगा ताकि, लोग संक्रमण से भयमुक्त होकर मतदान कर सकें. इसके अतिरिक्त मतदाताओं को डराने-धमकाने अथवा किसी प्रकार के प्रलोभन दिए जाने की आशंका के मद्देनजर दर्द नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है. 


- स्वीप अभियान के तहत निकाली गई साइकिल रैली
- डीएम ने की अपील, कहा-संक्रमण मुक्त व्यवस्थाओं के बीच भयमुक्त होकर करें मतदान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर मतदाता जागरूकता को लेकर साइकिल रैली निकालकर सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई. साइकिल रैली का नेतृत्व जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं उप विकास आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर कर रहे थे. रैली में जिले के तमाम आला अधिकारी तथा नगर के प्रबुद्ध जन समाजसेवी तथा सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे. रैली किला मैदान से निकली तथा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन: किला मैदान में आकर समाप्त हुई. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि, मतदान को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है. पहले दिन किसी भी विधानसभा क्षेत्र से कोई भी नामांकन नहीं किया गया है. इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मतदान के दौरान सभी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. 

उन्होंने बताया कि मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने वाले लोगों के लिए संक्रमण से बचाव हेतु दस्ताने आदि प्रदान किए जाएंगे. मतदान केंद्रों का नियमित रूप से सैनिटाइजेशन होता रहेगा ताकि, लोग संक्रमण से भयमुक्त होकर मतदान कर सकें. इसके अतिरिक्त मतदाताओं को डराने-धमकाने अथवा किसी प्रकार के प्रलोभन दिए जाने की आशंका के मद्देनजर दर्द नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है. 

सीमाओं की सुरक्षा के लिए सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के बलिया और गाजीपुर जिलों के अधिकारियों के साथ बातचीत कर सीमाओं की निगरानी भी की जा रही है. जिले में धारा-144 लागू है. नियमित रूप से वाहन जांच करा कर शराब हथियार आदि के परिचालन पर भी नजर रखी जा रही है.

सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं. जिसके तहत यह कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का आवश्यक रूप से प्रयोग करने की अपील की.
वीडियो: 

















Post a Comment

0 Comments