खेलकूद प्रतियोगिता में "सक्षम" दिव्यांगजनों ने जगाई मतदाता जागरूकता की अलख ..

उप विकास आयुक्त ने अपने उद्गार में कहा कि मतदान महापर्व में सभी मतदाताओं को निश्चित रूप से मतदान करना चाहिए. इससे लोकतंत्र की गरिमा अक्षुण्ण बनी रहती है. उन्होंने कहा कि, देश-प्रदेश के प्रगति में अपना योगदान देने हेतु मतदान देने अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों पर जरूर जायें तथा लोकतंत्र को मजबूत बनावें. 
- स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत एमपी हाई स्कूल में आयोजित की गयी थी प्रतियोगिता
- डीडीसी ने किया उद्घाटन, अव्वल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विधानसभा चुनाव के तहत जिले में 28 अक्टूबर को मतदान होना है. मतदान में ज्यादा से ज्यादा मतदाता हिस्सा लें इसके लिए स्वीप कोषांग के द्वारा विभिन्न तरह के मतदाता जागरूकता अभियान को लगातार जिला में चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एम.पी. हाई स्कूल के खेल के मैदान में दिव्यांगजनों, वृद्वजनों एवं महिलाओं के लिए सक्षम मतदाता खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ उप विकास आयुक्त डॉ.योगेश कुमार सागर के द्वारा झंडोतोलन करके किया गया. झंडा जिला के चुनाव के मस्कट से संबंधित था.

इस दौरान मुख्य रूप से चार विधायों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहला दिव्यांगजनों के लिए तिपहिया साईकिल रेस एवं दूसरा दिव्यांगजनों के लिए गोला फेंक प्रतियोगिता, तीसरा महिलाओं के लिए चक्का फेंक प्रतियोगिता, चौथा वृद्वजनों के लिए गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ट्राई साइकिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमार राम, द्वितीय स्थान मनोज कुमार, तृतीय स्थान आशीष कुमार सतीश ने प्राप्त किया. दिव्यांगजन गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजू गुप्ता, द्वितीय स्थान सतीश कुमार एवं तृतीय स्थान तारकेश्वर पाल ने प्राप्त किया. वृद्वजन गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामाधार सिंह, चुमन सिंह ने द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान इन्द्रजीत मिश्रा ने प्राप्त किया. चक्का फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चिंता देवी, द्वितीय स्थान सीता देवी एवं तृतीय स्थान विमला देवी ने प्राप्त किया. सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं मेडल से उप विकास आुयक्त महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया. इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया गया.




ट्राई साइकिल प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागियों में इसराइल धोबी, कौशल कुमार, पुरूषोतम, कन्हैया गुप्ता, प्रकाश कुमार जायसवाल, संतोष साह एवं ललन चौधरी शामिल रहे. दिव्यांगजनों के गोला फेंक प्रतियोगिता में रामयश पाण्डेय, सुनील कुमार सिंह, कौशल कुमार, दिनेश कुमार चौधरी, मनोज कुमार, राजू गुप्ता, कन्हैया राम, आशीष कुमार, सतीश कुमार, लोकेश कुमार एवं तारकेश्वर पाल शामिल रहे. महिलाओं के प्रतियोगिता में जीविका की दीदियों ने भाग लिया.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने अपने उद्गार में कहा कि मतदान महापर्व में सभी मतदाताओं को निश्चित रूप से मतदान करना चाहिए. इससे लोकतंत्र की गरिमा अक्षुण्ण बनी रहती है. उन्होंने कहा कि, देश-प्रदेश के प्रगति में अपना योगदान देने हेतु मतदान देने अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों पर जरूर जायें तथा लोकतंत्र को मजबूत बनावें. कार्यक्रम की संयोजिका सहायक निदेषक सामाजिक सुरक्षा कोषांग पूनम कुमारी ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान शपथ भी दिलाई.



















Post a Comment

0 Comments