डुमरांव विधान सभा क्षेत्र में बिछा सड़कों का जाल : अंजुम आरा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत आमसारी नहर पुल से नोखपुर तक सड़क, नोनीयापुरा चौक से छतनवार पथ, रेहिया से रेवटिया पथ, सोवां उत्तर टोला बेलहरी पथ सहित अन्य सड़के बन चुकी है. साथ ही निर्माण में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाती है.


- जदयू प्रत्याशी ने बताया पूरे क्षेत्र में बनी है कई सड़कें
- कार्य में कोताही पर जनता की शिकायत से होती है त्वरित कार्रवाई

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जंगलराज के समय सड़क में गड्डे होते थे. एक किलोमीटर की दूरी तय करने में लोग परेशान हो जाते थे. लेकिन, सुशासन की सरकार में इसे बदला गया. पिछले पांच साल के अंदर डुमरांव विधान सभा क्षेत्र के अंदर मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 32 से अधिक सड़कों का निर्माण हो चुका है. वर्तमान समय में पांच से अधिक सड़कों का निर्माण तेजी से चल रहा है. उक्त बातें एनडीए गठबंधन प्रत्याशी अंजुम आरा ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कही. 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत आमसारी नहर पुल से नोखपुर तक सड़क, नोनीयापुरा चौक से छतनवार पथ, रेहिया से रेवटिया पथ, सोवां उत्तर टोला बेलहरी पथ सहित अन्य सड़के बन चुकी है. साथ ही निर्माण में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाती है. यदि सड़क निर्माण कार्य के दौरान अभियंता या संवेदक किसी तरह की कोताही करते हैं. आम जनता उसके खिलाफ कोई आवेदन देती है तब उसके खिलाफ भी त्वरित कार्रवाई की जाती है. 

अंजुम आरा ने कहा कि, नीतीश सरकार का यह प्रयास है कि हर सड़क दुरूस्त रहें. जनता को गड्डो का सामना नहीं करना पड़े. आम आदमी की सहुलियत के लिए सात निश्चय योजना ली गई है. इसके तहत हर घर नल का जल देने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही पक्की नाली व गली का निर्माण किया गया है. इस योजना के तहत अस्सी प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है. अंजुम आरा ने कहा कि जनता खुद ही विकास कार्य को देख रही है. वहीं, लालू राज के दौरान सभी चौपट हो चुका था. इसे मेहनत कर नितीश कुमार ने सही जगह खड़ा किया. यदि इस विकास कार्य को आगे बढ़ना है. तो जाति पांती से ऊपर उठकर मतदान करें. जनसंपर्क अभियान के दौरान रामपुर, महादेवगंज, सोनवर्षा, बाली, वैना, मणिया, पनियारी सहित अन्य गांव का दौरा किया.  इस दौरान जेडीयू प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह सेतू, हरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, वीरेंद्र सिंह लाला, प्रीती पटेल, भरत मिश्रा, सरदार सिंह कुशवाहा, कमलेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.


















Post a Comment

0 Comments