रेडक्रॉस सचिव ने लोगों को किया मतदान के लिए प्रेरित ..

इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का आवश्यक रूप से प्रयोग करने की बात कही. उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति अपने स्वविवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग करे ताकि, बिहार और भी ऊंचाइयों की तरफ बढ़े और हर व्यक्ति की तरक्की हो.

 


- इटाढ़ी रोड में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- लोगों से की आवश्यक रूप से मताधिकार के प्रयोग की अपील

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: रेडक्रॉस के सचिव डॉ.श्रवण कुमार तिवारी ने जिला मुख्यालय के रामरेखा घाट के आसपास तथा इटाढ़ी रोड में बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का आवश्यक रूप से प्रयोग करने की बात कही. उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति अपने स्वविवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग करे ताकि, बिहार और भी ऊंचाइयों की तरफ बढ़े और हर व्यक्ति की तरक्की हो.

उन्होंने कहा कि, मतदान केंद्रों पर कोविड-19 से बचाव के लिए तमाम एहतियात किए गए हैं. ऐसे में लोग निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर जा सकते हैं. मतदाता जागरूकता के लिए रेडक्रॉस सचिव के साथ साथ कई अन्य प्रबुद्ध जन भी मौजूद थे.


















Post a Comment

0 Comments