130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दिल्ली पहुंचाएगी श्रमजीवी एक्सप्रेस ..

ट्रेनों की गति सीमा अब 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी. रेलवे का मानना है कि इससे समय पालन के प्रतिबद्धता को सुनिश्चित किया जा सकेगा. जिन ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जा रही है उसमें श्रमजीवी एक्सप्रेस, सिकंदराबाद दानापुर जैसी ट्रेनें शामिल है. गति सीमा बढ़ाए जाने से परिचालन समय पालन में सुधार होगा. 

 






- पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर चलने वाली गाड़ियों की बढ़ाई गई गति सीमा
- पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: संरक्षा, सुरक्षा तथा समय पालन की अपनी प्रतिबद्धता के तहत  पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय  जंक्शन रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों की गति सीमा बढ़ाई जा रही है. ट्रेनों की गति सीमा अब 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी. रेलवे का मानना है कि इससे समय पालन के प्रतिबद्धता को सुनिश्चित किया जा सकेगा. जिन ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जा रही है उसमें श्रमजीवी एक्सप्रेस, सिकंदराबाद दानापुर जैसी ट्रेनें शामिल है. गति सीमा बढ़ाए जाने से परिचालन समय पालन में सुधार होगा. 




इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि, पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ - साथ रेल क्षमता में वृद्धि और आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्यों को क्रमवार पूरा किया जा रहा है. इसी क्रम में झाझा-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर चलने वाली 09 और ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा में वृद्धि के साथ दानापुर मंडल में अब कुल 21 ट्रेनों का परिचालन अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से किया जा सकेगा. इससे समय पालन में वृद्धि तो होगी ही साथ ही इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा. 




उन्होंने बताया कि, इसके पूर्व दानापुर मंडल की 12 ट्रेनों की गतिसीमा में वृद्धि की जा चुकी है इसी क्रम में अब गाड़ी संख्या 02787/02788, सिकंदराबाद दानापुर- सिकंदराबाद स्पेशल , 03391/03392 राजगीर - नई दिल्ली - राजगीर स्पेशल , 03293/03294 , राजेंद्रनगर टर्मिनल - नई दिल्ली - राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल,06509/06510 बेंगलुरू - दानापुर - बेंगलुरू स्पेशल तथा 09447/09448 अहमदाबाद पटना - अहमदाबाद स्पेशल, 02567/02568 सहरसा - पटना - सहरसा स्पेशल , 04019/04020 आनंदविहार टर्मिनल - अगरतल्ला - आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल , 03245-03246 राजेंद्रनगर टर्मिनल - न्यू जलपाईगुड़ी - राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल , 05485/05486 कटिहार - दिल्ली - कटिहार स्पेशल सहित 09 ट्रेनों की गतिसीमा में वृद्धि की गयी है.










Post a Comment

0 Comments