बताया कि, पिछले दिनों रेलवे स्टेशन पर खड़ी से 78 बैटरियों की चोरी कर ली गई थी. चोरी के इस मामले में शामिल का 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था तथा चोरी गई बैटरियों को भी बरामद करने में सफलता मिली थी.
- नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी से हुई गिरफ्तारी
- एक अन्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए भी हो रहा प्रयास
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना रोगियों की सहायता के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन पर लगाई गई कोविड-19 से बैटरी चोरी मामले में रेलवे सुरक्षा बल में एक अन्य फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जानकारी देते हुए आरपीएफ़ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि, पिछले दिनों रेलवे स्टेशन पर खड़ी से 78 बैटरियों की चोरी कर ली गई थी. चोरी के इस मामले में शामिल का 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था तथा चोरी गई बैटरियों को भी बरामद करने में सफलता मिली थी. मामले में अभी दो अभियुक्त फरार चल रहे थे. जिनमें से एक को सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इंद्रजीत चौधरी उर्फ टेनी है. बताया जा रहा है कि चोरी के मामले में वह भी शामिल था. पोस्ट प्रभारी ने बताया कि, एक अन्य फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
0 Comments