पत्रकार अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर बक्सर प्रेस क्लब ने जताया कड़ा विरोध ..

कहा कि, बक्सर समेत देशभर के कलमकार इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं तथा अर्णव गोस्वामी की जल्द से जल्द रिहाई करने के साथ ही बेबाक पत्रकारिता को नियंत्रित करने की सरकार की कोशिश को दुर्भावनापूर्ण मानते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हैं.

 

- कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था को कलंकित करने की कोशिश
- केंद्र सरकार से की मामले में हस्तक्षेप की मांग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महाराष्ट्र में पत्रकार अर्नब गोस्वामी को पुलिस के द्वारा घर से गिरफ्तार किया जाना भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसे भारतीय लोकतंत्र पर से भरोसा उठाने जैसा कृत्य माना जाएगा. यह कहना है बक्सर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर का. उन्होंने कहा कि, बक्सर समेत देशभर के कलमकार इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं तथा अर्णव गोस्वामी की जल्द से जल्द रिहाई करने के साथ ही बेबाक पत्रकारिता को नियंत्रित करने की सरकार की कोशिश को दुर्भावनापूर्ण मानते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हैं.

उन्होंने कहा कि कलम से क्रांति करने वाले पत्रकारों को रोकने की मंशा कभी भी कामयाब नहीं होने दी जाएगी. पत्रकार हमेशा एक आईने की तरह काम करते हैं समाज का जो चेहरा होता है उसे जस का तस दिखाने का काम किया जाता है. अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सरकार के द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर नियंत्रण लगाने की कोशिश कहीं से भी उचित नहीं है तथा जब जब सरकार है तथा व्यवस्था इस तरह के कृत्य करेगी उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. अर्णब गोस्वामी की रिहाई होने तक पत्रकार चुप नहीं बैठने वाले.

अर्णब की गिरफ्तारी पर विरोध जताने वाले पत्रकारों में प्रमुख रूप से प्रेस क्लब के महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार अजय मिश्रा, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र पांडेय, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार, वरिष्ठ पत्रकार कंचन किशोर, ओंकार नाथ मिश्रा, जयमंगल पांडेय, कुंदन कुमार ओझा, बबलू उपाध्याय, नीरज कुमार पाठक , मृत्युंजय कुमार सिंह, जितेंद्र मिश्रा, राजेश तिवारी, प्रशांत राय, चंद्रकांत निराला, अनिल ओझा, रंजीत पांडेय, सत्येंद्र यादव, उमेश पांडेय, आशुतोष कुमार सिंह, धर्मेन्द्र पाठक, राजकुमार ठाकुर, विमल कुमार, शशांक सिंह, मनीष कुमार मिश्रा, रोहित ओझा इंद्र कांत तिवारी, गुलशन सिंह राजपूत, पंकज पांडेय, पंकज केशरी, धीरज कुमार, अनिल गिरी, विशम्भर मिश्रा, प्रतिमा भारद्वाज, अशोक कुमार सिंह, निशांत कुमार, अशोक उपाध्याय, अजय राय, हिमांशु शुक्ला, राजन मिश्रा, पंकज कमल, शंकर पांडेय, अरविंद तिवारी, गिरीश कुमार द्विवेदी, नितीश कुमार, दिलीप कुमार ओझा, राजेश कुमार गुप्ता, मो. मोइन समेत कई लोग शामिल रहे.


















Post a Comment

0 Comments