जलापूर्ति पाइप तोड़े जाने के मामले में हुई खानापूर्ति ..

इस प्रकार सड़क को समतल दर्शाते हुए दुर्घटनाओं से तात्कालिक रूप से बचाव की कोशिश की गई है लेकिन, जलापूर्ति के पाइप को दुरुस्त नहीं किए जाने के कारण अभी भी टूटे हुए पाइप से पानी का बहना जारी है. इतना ही नहीं लोगों की जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है.

 

- गड्ढे को पाट कर दी गई अधूरी राहत, जलापूर्ति प्रभावित
- जलापूर्ति पाइप को जल्द ही दुरुस्त किए का किया जा रहा दावा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नया बाजार में सड़क निर्माण के दौरान शहरी जलापूर्ति योजना की पाइप तोड़ दिए जाने तथा सड़क पर गड्ढा बनाकर छोड़ने की खबर प्रकाशित होने के बाद आनन-फानन में गड्ढे को भरकर पाइप को उसके अंदर दबा दिया गया है. इस प्रकार सड़क को समतल दर्शाते हुए दुर्घटनाओं से तात्कालिक रूप से बचाव की कोशिश की गई है लेकिन, जलापूर्ति के पाइप को दुरुस्त नहीं किए जाने के कारण अभी भी टूटे हुए पाइप से पानी का बहना जारी है. इतना ही नहीं लोगों की जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है.

इस संदर्भ में पूछे जाने पर कार्यकारी एजेंसी गनाधिपति कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के साइट इंजीनियर विपरेन्द्र कुमार ने बताया कि, फिलहाल गड्ढे को भरवा दिया गया है. एक-दो दिन के अंदर पाइप को दुरुस्त करा कर जल आपूर्ति सुनिश्चित करा दी जाएगी.


















Post a Comment

0 Comments