शहीदों की याद में युवाओं ने जलाए श्रद्धा के दीप ..

बताया कि, इस हमले के बाद देश काफी भय में हो गया था, यह एक बड़ा आतंकी हमला था. आतंकियों ने देश को तोड़ने के लिए हमले कराए थे परंतु हमारे जवानों ने उनका सामना किया और हम जीते. हालांकि, उस हमले में कई लोग शहीद हुए थे. आज हम सब उन्हें याद कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है.

 




- कमलदह शहीद स्मारक पर पहुंचकर युवाओं ने जलाई मोमबत्तियां
- अंत्योदय सेवा संस्थान के संयोजक ने किया नेतृत्व

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: अंत्योदय सेवा संस्थान द्वारा 26/11 हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कमलदह पोखर पार्क में अवस्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए संयोजक गिट्टू तिवारी ने कहा कि देश को बचाने के लिए शहीदों को हम आज याद कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे है. इतना बड़ा हमला होने पर पुलिस बल ने जिस तरह से इसका सामना किया था वो भुलाया नही जा सकता है. 




संस्थान के प्रभारी हिमांशु यादव ने बताया कि, इस हमले के बाद देश काफी भय में हो गया था, यह एक बड़ा आतंकी हमला था. आतंकियों ने देश को तोड़ने के लिए हमले कराए थे परंतु हमारे जवानों ने उनका सामना किया और हम जीते. हालांकि, उस हमले में कई लोग शहीद हुए थे. आज हम सब उन्हें याद कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है.

श्रद्धांजलि सभा में राकेश ओझा, अखिलेश यादव, निशिकांत पांडेय, चितरंजन ओझा, आलोक पांडेय, पप्पू कुमार, आदित्य समेत कई युवा मौजूद रहे.















Post a Comment

0 Comments