जेल अधीक्षक का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बची जान ..

स्थानीय लोगों ने स्कार्पियो चालक को तत्काल घेर कर पकड़ लिया गया. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर नगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच गए. घटना की पुष्टि करते थनाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि हादसे में सिर्फ गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. इस दौरान स्कार्पियो चालक द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए जेल अधीक्षक से माफी मांगी. इसके बाद चालक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

 


- नगर के बाइपास रोड में हुई घटना, वाहन को हुआ नुकसान
- हिरासत में लिया गया स्कार्पियो चालक, माफी मांगने पर छूटा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने जेल अधीक्षक राजीव कुमार के वाहन में टक्कर मार दी. हालांकि, इस दुर्घटना में उन्हें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. उधर, स्कार्पियो चालक को नगर थाने के पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया लेकिन, बाद में उसने अपनी गलती स्वीकार की जिसके बाद उसके द्वारा माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार की शाम करीब 8 बजे की है. तब जेल अधीक्षक अपनी गाड़ी से बाईपास रोड से होते हुए केंद्रीय कारा की ओर जा रहे थे. तभी बाईपास रोड स्थित बस स्टैंड के समीप सामने से आ रहे अनियन्त्रित स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. अचानक हुए इस हादसे में जेल अधीक्षक की गाड़ी जहां क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत यही रही कि किसी को कोई गम्भीर चोट नहीं आई. घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने स्कार्पियो चालक को तत्काल घेर कर पकड़ लिया गया. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर नगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच गए. घटना की पुष्टि करते थनाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि हादसे में सिर्फ गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. इस दौरान स्कार्पियो चालक द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए जेल अधीक्षक से माफी मांगी. इसके बाद चालक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.


















Post a Comment

0 Comments