महागठबंधन प्रत्याशियों की जीत पर एक साथ मनी होली और दीपावली ..

बक्सर जिले के चारो विधानसभा में महागठबंधन की जीत हासिल करने पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा व मिठाईयां खिला उल्लास जताया. इस दौरान जमकर पटाखे भी फोड़े गए. ऐसा लग रहा था जैसे होली और दीपावली दोनों एक साथ मनाई जा रही हो.



- खूब उड़े अबीर-गुलाल, जमकर छूटे पटाखे
- कार्यकर्ताओं ने जताया जनता का आभार कहा, चुनावी वादों को करेंगे पूरा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिले के चारो विधानसभा में महागठबंधन की जीत हासिल करने पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा व मिठाईयां खिला उल्लास जताया. इस दौरान जमकर पटाखे भी फोड़े गए. ऐसा लग रहा था जैसे होली और दीपावली दोनों एक साथ मनाई जा रही हो वहीं, बुद्धिजीवियों ने भी इस जीत पर हर्ष व्यक्त किया है. 


बक्सर की सभी सीटों पर महागठबंधन के सभी चारों प्रत्याशियों की जीत होने पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन एवं उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. बक्सर विधानसभा से संजय कुमार तिवारी, राजपुर से विश्वनाथ राम, डुमराँव से अजीत सिंह और ब्रह्मपुर विधानसभा से शंभू यादव को जीत की बधाई दी. उधर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कामेश्वर पांडेय, अनिल कुमार त्रिवेदी, टीएन चौबे, हरिशंकर त्रिवेदी, रमेश तिवारी, कमलेश पाल, विभोर कुमार द्विवेदी, राहुल चौबे, पंकज उपाध्याय, रिंकू चौबे, स्नेहाशीष वर्धन, रामनारायण, डॉ. निसार अहमद, गोविंद जायसवाल, कुमार नयन, शुभम तिवारी झुना शुक्ला समेत कई लोगों ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है.



सदर विधानसभा से मुन्ना तिवारी के जीत पर केसठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगा खुशी का इजहार किया. खुशी जाहिर करने वालों में राजेन्द्र दूबे उर्फ बंगाली दूबे, नंदजी साह, जाबर खान, जालिम दूबे, अजीम अंसारी सहित अन्य शामिल रहे. वहीं, महागठबंधन की सभी सीटों पर जीत हासिल करने पर नव निर्वाचित विधायकों को शुभकामना देने का सिलसिला मंगलवार की देर रात्रि से लेकर बुधवार तक जारी रहा. बधाई देने वालों में पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह,सतेन्द्र यादव, शारदा यादव, हरेन्द्र यादव, अशोक कुमार, रोहित कुमार, नीरज कुमार, पूर्व मुखिया लालसाहेब सिंह, ललन प्रसाद, जगरोपन शर्मा सहित अन्य ने बधाई दी.


















Post a Comment

0 Comments