पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा कोविड स्पेशल मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 20 नवंबर से पटना से डीडीयू के बीच शुरू किया गया हैं. उधर बक्सर से वाराणसी जाने वाले दैनिक यात्रियों ने रेलवे की इस पहल पर खुशी जताई है लेकिन, यह भी मांग की है कि रेलवे और भी सवारी गाड़ियों का परिचालन वाराणसी तक करें जिससे कि दैनिक यात्रियों को सहूलियत हो.
- बक्सर से वाराणसी जाने वाले रेल यात्रियों को होगी सहूलियत
- ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने और वाराणसी तक करने की रेल यात्रियों ने रखी मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डाला छठ को लेकर रेलवे ने 20 नवंबर से पटना से डीडीयू के बीच मेमों पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया हैं. पैसेंजर ट्रेन अप में सुबह 11:50 बजे तथा डाउन में शाम 3:48 बजे स्थानीय स्टेशन पर पहुचेंगी. पैसेंजर ट्रेन बक्सर, दिलदारनगर, जमानियां, गहमर, भदौरा सहित सभी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया हैं. नियमित रूप से यह पैसेंजर ट्रेन 20 से 30 नवंबर तक चलेगी. स्पेशल ट्रेन में यात्रा के लिए 20 नवंबर से टिकट बुकिंग शुरू होगी. कोरोना संक्रमण के बीच इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन शुरू होने से किसान, व्यापारियों को बड़ी राहत मिली हैं.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा कोविड स्पेशल मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 20 नवंबर से पटना से डीडीयू के बीच शुरू किया गया हैं. उधर बक्सर से वाराणसी जाने वाले दैनिक यात्रियों ने रेलवे की इस पहल पर खुशी जताई है लेकिन, यह भी मांग की है कि रेलवे और भी सवारी गाड़ियों का परिचालन वाराणसी तक करें जिससे कि दैनिक यात्रियों को सहूलियत हो. यही नहीं वाराणसी से सुबह-सुबह पटना की तरफ जाने के लिए भी ट्रेन का परिचालन होना चाहिए. इंटरसिटी भी एक अच्छा विकल्प हो सकती है.
0 Comments