संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किए गये चौसा व डुमराँव के रेलकर्मी ..

बताया गया कि, चौसा के पोर्टर शशिकान्त राय ने अपनी ड्यूटी के दौरान इसी वर्ष 12 अक्टूबर को गहमर एवं चौसा स्टेशन रेल खंड के बीच कि.मी. संख्या-672/22 पर रेल फ्रैक्चर देखा, जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर एवं कंट्रोल को देकर उन्होंने ने उक्त मार्ग को संरक्षित किया गया

 





- वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी की उपस्थिति में मिला सम्मान
- रेल दुर्घटनाओं रोकने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार के द्वारा वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी ए.के.आर्य की उपस्थिति में मंडल के अलग-अलग हिस्सों में अक्टूबर माह 2020 में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने वाले एवं संरक्षा हेतुकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी.


उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वाले कुल ग्यारह रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.

जिन कर्मियों को पुरस्कृत किया गया उनमें चौसा तथा डुमराँव के रेल कर्मी शामिल हैं. बताया गया कि, चौसा के पोर्टर शशिकान्त राय ने अपनी ड्यूटी के दौरान इसी वर्ष 12 अक्टूबर को गहमर एवं चौसा स्टेशन रेल खंड के बीच कि.मी. संख्या-672/22 पर रेल फ्रैक्चर देखा, जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर एवं कंट्रोल को देकर उन्होंने ने उक्त मार्ग को संरक्षित किया गया वहीं, डुमराँव के की-मैन योगेन्द्र कुमार अपनी ड्युटी के दौरान दिनांक 27 अक्टूबर 20 को डुमराँव एवं टुड़ीगंज के बीच कि.मी. 644/10 -12 पर रेल पटरी फ्रैक्चर देखकर तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर डुमराँव एवं कंट्रोल  को देकर उक्त खण्ड को संरक्षित किया गया.

मौके पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार ने रेलकर्मियों की भूरी- भूरी प्रशंसा की और कहा आपलोगों की सजगता, कर्तव्यनिष्ठा काबिले तारीफ है, इस








Post a Comment

0 Comments