एक साल पूर्व मारी थी बेटे को गोली, अब बाप को बनाया निशाना ..

घायल व्यक्ति के भाई पवन कुमार गुप्ता ने जो कहानी बताई है उसके मुताबिक घटना एक साल पूर्व हुई गोलीबारी मामले से जुड़ी हुई है. एक साल बीत जाने के बाद भी पुलिस का सुस्ती भरा रवैया एक तरफ जहां पीड़ित के भय का कारण बना हुआ है वहीं, दूसरी तरफ आरोपितों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि, वह कथित पुलिसिया चौकसी को धता बताते हुए ना सिर्फ शराब आदि पीकर घूमते रहते हैं बल्कि, उन्होंने पूजा कर रहे उनके भाई बबलू कुमार गुप्ता को गोली तक मार दी. 

 




- मामूली विवाद में 1 साल पूर्व मारी थी गोली, जमानत पर हैं नामज़द आरोपी
- बाइक सवार आरोपी ने पहले की गाली गलौज विरोध करने पर मार दी गोली
- मौके से पुलिस ने बटोरे खोखे, अब आवेदन का है इंतजार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के पीपी रोड में हुई गोलीबारी मामले में वहीं, पीड़ित  भाई पवन कुमार गुप्ता ने जो कहानी बताई है उसके मुताबिक घटना एक साल पूर्व हुई गोलीबारी मामले से जुड़ी हुई है. एक साल बीत जाने के बाद भी पुलिस का सुस्ती भरा रवैया एक तरफ जहां पीड़ित के भय का कारण बना हुआ है वहीं, दूसरी तरफ आरोपितों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि, वह कथित पुलिसिया चौकसी को धता बताते हुए ना सिर्फ शराब आदि पीकर घूमते रहते हैं बल्कि, उन्होंने पूजा कर रहा है बबलू कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति को गोली तक मार दी. 


घायल व्यक्ति के भाई पवन कुमार गुप्ता ने जो कहानी बताई है उसके मुताबिक घटना एक साल पूर्व हुई गोलीबारी मामले से जुड़ी हुई है. एक साल बीत जाने के बाद भी पुलिस का सुस्ती भरा रवैया एक तरफ जहां पीड़ित के भय का कारण बना हुआ है वहीं, दूसरी तरफ आरोपितों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि, वह कथित पुलिसिया चौकसी को धता बताते हुए ना सिर्फ शराब आदि पीकर घूमते रहते हैं बल्कि, उन्होंने पूजा कर रहे उनके भाई बबलू कुमार गुप्ता को गोली तक मार दी. 



उन्होंने बताया कि, दीपावली की रात जब वह लोग पूजा-पाठ कर रहे थे उसी वक्त फरहान फरीदी विष्णु विश्वकर्मा तथा सागर गुप्ता नामक तीन स्थानीय युवक एक पल्सर तथा एक अपाचे बाइक पर बैठकर उनकी दुकान की तरफ से निकले तथा विष्णु विश्वकर्मा ने उन लोगों को गाली दे दी, जिस पर उन लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ना चाहा लेकिन, वह भाग निकला. थोड़ी देर के बाद वह दोबारा आया और उसने उनके भाई बबलू कुमार को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त  जहां  विष्णु के पिता मनोज शर्मा उसे ललकार रहे थे वहीं दो अन्य अज्ञात अभियुक्त भी मौके पर पहुंचे हुए थे. 


घटना के बाद उन्होंने तुरंत नगर थाने से पुलिस तथा एसडीपीओ गोरख राम को इस बात की सूचना दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन खोखे बरामद किए हैं. मामले में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने पीड़ित के द्वारा आवेदन मिलने के उपरांत आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.












Post a Comment

0 Comments