वैक्सीन ट्रायल के लिए आगे आए 11 कोरोना योद्धाओं को मिला सम्मान ..

कहा कि वैक्सीन का ट्रायल कोई भी 18 वर्ष से ज्यादा आयु के व्यक्ति पर किया जा सकता है. मधुमेह तथा अन्य गंभीर बीमारी वाले लोगों पर भी इसका ट्रायल हो सकता है. सिर्फ गर्भवती महिलाओं तथा कोरोना। वायरस ग्रसित व्यक्तियों को इस ट्रायल में शामिल नहीं किया जा सकता है. इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. 




- जिला पदाधिकारी के हाथों मिला फील्ड प्रशस्ति पत्र व सम्मान
- तृतीय तथा अंतिम चरण में है वैक्सीन का परीक्षण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा 23 दिसम्बर 2020 को एम्स पटना जाकर कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल में शामिल होने वाले 11 कोविड-19 वैक्सीन फ्रंटियर योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र, बुके एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने अपने उदबोधन में सभी योद्धाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे वैक्सीन को आमजनों के लिए उपलब्घ कराने में मदद मिलेगी. सकारात्मक माहौल बनाने में भी इसका काफी योगदान होने की बात बताई गई. डीएम ने कहा कि मानव जाति के लिए संकट उत्पन्न करने वाला कोरोनावायरस इस वैक्सीन से खत्म हो जाएगा यह ट्रायल तृतीय एवं अंतिम चरण में है. 




डीएम तथा कोरोना योद्धाओं ने बताया कि कोविड वैक्सीन के ट्रायल में शामिल होने में किसी तरह की परेशानी नहीं है. यह बिल्कुल सुरक्षित है. कोविड-19 वैक्सीन फ्रंटियर योद्धाओं में केसठ से राजेश कुमार पिता- रामचंद्र पासवान,  नावानगर प्रखंड की सफाई कर्मी माया देवी पति- वशिष्ठ साह, इटाढ़ी प्रखंड के उपेंद्र कुमार पिता- राधा पात्र व संजय कुमार सिंह पिता-सुरेश सिंह, बक्सर से शैलेश कुमार राय, पिता- ओम प्रकाश राय, नावानगर से प्रमिला देवी, पिता- श्रीराम विष्णु सिंह, नावानगर से मालती कुमारी, पिता-श्रीराम प्रसाद शर्मा, चौसा से पिंटू यादव, पिता- रामाशीष यादव, बक्सर से महेन्द्र प्रसाद शर्मा, पिता- सिदेश्वर शर्मा, नावानगर से अमित कुमार, पिता-अनिल कुमार एवं डुमराँव से अजय राय, पिता- ब्रजन राय शामिल है.


उन्होंने कहा कि वैक्सीन का ट्रायल कोई भी 18 वर्ष से ज्यादा आयु के व्यक्ति पर किया जा सकता है. मधुमेह तथा अन्य गंभीर बीमारी वाले लोगों पर भी इसका ट्रायल हो सकता है. सिर्फ गर्भवती महिलाओं तथा कोरोना। वायरस ग्रसित व्यक्तियों को इस ट्रायल में शामिल नहीं किया जा सकता है. इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. इस वैक्सीन के पहले ट्रायल में को भी टेस्ट खून की जांच की जाती है. एम्स में जाने वाले व्यक्ति को बतौर किराया 750 रुपया दिया जाता है. पहले डोज़ के 28 दिन बाद दूसरा डोज़ लेने हेतु पटना जाना पड़ता है.  जिला पदाधिकारी ने बताया कि बक्सर से कोरोना वैक्सीन के ट्रायल हेतु जाने वाले लोग जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 977183 0122 पर सम्पर्क कर सकते हैं. सम्मान समारोह के दौरान सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार समेत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व अन्य कर्मी उपस्थित थे सभी को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया.












Post a Comment

0 Comments