मिक्सोपैथी के विरोध में मना प्रतिवाद दिवस, 11 दिसंबर को बंद रहेंगे अस्पताल ..

बताया कि, सरकार एलोपैथी आयुर्वेद और होम्योपैथी मिलाकर मिक्सोपैथी लागू कर रही है. इस व्यवस्था के अंतर्गत अब आयुर्वेदिक या होम्योपैथ के चिकित्सक भी न केवल एलोपैथिक दवाइयां लिख सकेंगे बल्कि वे ऑपरेशन जैसे कार्य भी कर सकेंगे जबकि, यह गलत व्यवस्था है. ऐसे ऐसे में मरीजों की जान पर बन सकती है. तथा उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

 





- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला शाखा के द्वारा किया गया विरोध
- चिकित्सकों ने कहा 11 को बंद रहेगी सामान्य चिकित्सा सेवा, इमरजेंसी जारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: मिक्सोपैथी के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई के द्वारा विरोध किया गया. विरोध में एसोसिएशन के सदस्यों ने आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में रेड क्रॉस सोसाइटी में विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रतिवाद दिवस मनाया. आई.एम.ए. के जिलाध्यक्ष ने बताया कि, सरकार एलोपैथी आयुर्वेद और होम्योपैथी मिलाकर मिक्सोपैथी लागू कर रही है. इस व्यवस्था के अंतर्गत अब आयुर्वेदिक या होम्योपैथ के चिकित्सक भी न केवल एलोपैथिक दवाइयां लिख सकेंगे बल्कि वे ऑपरेशन जैसे कार्य भी कर सकेंगे जबकि, यह गलत व्यवस्था है. ऐसे ऐसे में मरीजों की जान पर बन सकती है. तथा उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसके विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रतिवाद दिवस मनाया है.




डॉक्टर महेंद्र ने बताया कि आगामी 11 दिसंबर को इसके विरोध में जिले भर में सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों को सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रखा जाएगा. इस दौरान वहां सामान्य इलाज नहीं होगा हालांकि, इमरजेंसी व्यवस्था यथावत जारी रहेगी. कोरोना के मामलों का भी इलाज हो सकेगा. मौके पर डॉ शैलेश राय, डॉ. कुमार गांगेय राय, आईएमए के सचिव डॉ वीके सिंह डॉक्टर वेदप्रकाश डॉक्टर पी.के. पांडेय डॉक्टर तनवीर फरीदी समेत कई चिकित्सक मौजूद थे.












Post a Comment

0 Comments