ग्रामीण चिकित्सा मंच की 15 वीं स्थापना दिवस पर उठी अधिकारों की आवाज़ ..

आयुर्वेद गुरु धनवंतरी के जीवन और आयुर्वेद पर प्रकाश डाला. डॉ. जितेंद्र मौर्य ने ग्रामीण चिकित्सकों को लेकर सरकार की अनदेखी पर सवाल उठाते हुए इनका राजकीय निबंधन कर सामुदायिक सेवा में चिकित्सा सेवा में बहाल करने की बात कही. डॉ. पी.आर. किशोर ने ग्रामीण चिकित्सकों को ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ बताया. 





- धनवंतरी जयंती सह कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का भी हुआ आयोजन
- सदर तथा डुमराँव विधायक ने कहा, जायज है मांग, सदन में उठाएंगे मांग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार ग्रामीण चिकित्सा अधिकार मंच के तत्वाधान में 15 वें स्थापना दिवस सह धन्वन्तरि जयंती तथा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी तथा डुमराँव विधायक अजीत कुमार सिंह एवं डॉ. पी.आर. किशोर, वैद्य श्याम बिहारी मिश्रा, डॉ. जितेंद्र राठौर, मंच के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. जी. के. मंडल, डॉ. संजय कुमार शर्मा, डॉ. विजय कांत प्रसाद, तथा डॉ. सत्येंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर तथा धनवंतरी महाराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया.







मौके पर वैद्य श्याम बिहारी मिश्रा ने राष्ट्रीय आयुर्वेद गुरु धनवंतरी के जीवन और आयुर्वेद पर प्रकाश डाला. डॉ. जितेंद्र मौर्य ने ग्रामीण चिकित्सकों को लेकर सरकार की अनदेखी पर सवाल उठाते हुए इनका राजकीय निबंधन कर सामुदायिक सेवा में चिकित्सा सेवा में बहाल करने की बात कही. डॉ. पी.आर. किशोर ने ग्रामीण चिकित्सकों को ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ बताया. उद्घाटनकर्ता डुमराँव विधायक ने कहा कि, ग्रामीण चिकित्सकों की मांग जायज है. इसको विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा. वहीं, सदर विधायक ने सरकार के द्वारा सम्मानजनक चिकित्सा सेवा में अधिकार देने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन डॉ. सत्येंद्र कुमार दूबे, एवं डॉ. देव आनंद सिंह ने किया.

कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सकों को कोरोना योद्धा चिकित्सा सम्मान पत्र एवं वस्त्र से सम्मानित किया गया. मौके पर कल्याणी हर्बल एवं रुद्रदेव फार्मा के लोग भी मौजूद रहे. इस दौरान डॉ. हरे राम तिवारी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. जे. एन. उपाध्याय, डॉ. सुनील साक्षी, डॉ. महेंद्र सिंह यादव, डॉ. तेज नारायण, डॉ. ताहिर हुसैन, डॉ. मुकेश, डॉ. भाव नाथ डॉ. रामबाबू, डॉ. बृज बिहारी, डॉ. सुरेश सिंह, डॉ.देव वर्मा, डॉ. रामाशंकर सिंह, डॉ. चंद्र भूषण प्रसाद, डॉ सुशील कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.











Post a Comment

0 Comments