23 दिसंबर को आयोजित हो रहा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला ..

बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने के उदेश्य से पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन 23 दिसंबर 2020 को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र परिसर में होने जा रहा है. बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन समिति, जीविका, बक्सर रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन कर रही है.





- जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र परिसर में होगा आयोजन
- आएंगी 10 कंपनियां, युवाओं को देंगी रोजगार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने के उदेश्य से पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन 23 दिसंबर 2020 को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र परिसर में होने जा रहा है. बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन समिति, जीविका, बक्सर रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन कर रही है. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी अमन समीर करेंगे. मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ.योगेश सागर, समेत कई गणमान्य अधिकारियों की भी उपस्थिति रहेगी.




मेले में विभिन्न कंपनियों में सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, रिटेल, लाजिस्टिक स्टॉफ , डाटा ऑपरेटर, फार्मा आदि विभिन्न पदों के लिए रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन हो रहा है. नॉन मैट्रिक से लेकर बी.ए तक के योग्यता रखने वाले बेरोजगार युवक/युवतियां इन पदों के लिए पात्र होंगी. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल दस कम्पनियाँ बेरोजगार युवक/ युवतियों को रोजगार देने के उदेश्य से अपना-अपना स्टॉल लगाएंगी. 

इस बाते में जीविका के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि मेले में जी फ़ॉर एस सिक्युरिटीज लिमिटेड, नव भारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, जतिन एंड कंपनी , हैबिटल एच.आर. सल्यूशन , कैप्सटन सिक्युरिटीज, डिस्टिल एजुकेशन एंड टेक्नोलोजी  प्रा. लिमिटेड आयोजन स्थल पर ही योग्यता के आधार पर चयन के बाद ऑफर लेटर अभ्यर्थियों को देंगी. टीम लीज, हिंदुस्तान लेटेक्स फेमिली, प्लानिग प्रमोशन ट्रस्ट एवं मार्ग कंपनी योग्यता के आधार पर चयन के पश्चात पहले प्रशिक्षण देंगी. प्रशिक्षण में दक्षता के बाद रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा. बेरोजगार युवक-/ युवतियों के सपनो को पंख देने के उदेश्य से रोजगार कौशल रथ को अरुण कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, बक्सर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया है. कौशल रथ जिले के गाँव-गाँव में जाकर रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के आयोजन का प्रचार-प्रसार कर रहा है. इसके साथ ही पम्पलेट के माध्यम से भी आयोजन की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है.











Post a Comment

0 Comments