निरंजनपुर गोलीकांड में दो अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण ..

एक ही बाइक पर सवार होकर काफी तेजी से निरंजनपुर की गली से होते जा रहे थे इसी बीच गली में उनकी तेज रफ्तार को देख स्थानीय राजकमल सिंह ने उन्हे रफ्तार कम करने के लिए टोक दिया. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसमें सेराज सिद्दिकी ने कमर से पिस्टल निकाल कर फायर झोंक दिया हालांकि, गोली राजकमल सिंह को नहीं लगी थी.


 




- बाइक की स्पीड कंट्रोल करने की मामूली बात को लेकर चला दी थी गोली
- पुलिसिया दबिश के आगे झुके, भेजे गए


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थानाक्षेत्र के निरंजनपुर में विगत दिनों मामूली बात पर पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने के दो अभियुक्तों ने पुलिस की लगातार  दबिश के बाद शनिवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. घटना के बाद गोलीबारी मामले में कराई गई नामजद प्राथमिकी के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसकी जानकारी देते औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना पिछले दिनों 21 नवम्बर को निरंजनपुर में हुई थी. तब बड़की सारिमपुर निवासी मो. सेराज सिद्दिकी उर्फ पाली तथा तौकीर खां उर्फ इरानी एक ही बाइक पर सवार होकर काफी तेजी से निरंजनपुर की गली से होते जा रहे थे इसी बीच गली में उनकी तेज रफ्तार को देख स्थानीय राजकमल सिंह ने उन्हे रफ्तार कम करने के लिए टोक दिया. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसमें सेराज सिद्दिकी ने कमर से पिस्टल निकाल कर फायर झोंक दिया हालांकि, गोली राजकमल सिंह को नहीं लगी थी, पर इस मामले में दोनों के विरूद्ध औद्योगिक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी करने में लगी थी. इस बीच पुलिस की लगातार बढ़ती दबिश से घबड़ाकर दोनों ने शनिवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.














Post a Comment

0 Comments