1 जनवरी को 18 साल के हो रहे हैं तो बनवा लें वोटर कार्ड ..

जिले में फोटो निर्वाचक सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इसका शुभारंभ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में किया गया है. यह जानकारी देते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है.  इसका अंतिम प्रकाशन 15 फरवरी को किया जाएगा. 

 




- उप निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी
- निर्वाचक सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य हुआ प्रारंभ

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में फोटो निर्वाचक सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इसका शुभारंभ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में किया गया है. यह जानकारी देते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है.  इसका अंतिम प्रकाशन 15 फरवरी को किया जाएगा. 




अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक सूची के प्रारूप का प्रकाशन 16 दिसंबर को किया गया है. इसके तहत 16 दिसंबर से 11 जनवरी तक दावा एवं आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.  इसके तहत 27 दिसंबर एवं 10 जनवरी को विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जाएगा जबकि, दावा आपत्ति कि निष्पादन की अवधि 1 फरवरी निर्धारित की गई है. अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक सूची के स्वास्थ्य मानकों के आधार पर परीक्षण एवं आयोग से अंतिम  प्रकाशन की अनुमति 5 फरवरी तक - दी जाएगी वहीं, अनुपूरक सूची की तैयारी 11 फरवरी तक तथा निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 15 फरवरी को किया जाएगा. यहां बता दें कि 5 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एम.आर. श्रीनिवास ने भी सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को इस बाबत दिशा - निर्देश जारी किया है. जिसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आदेश निर्गत किया गया है.

अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर पहुंचे .. यहां क्लिक करें  https://www.nvsp.in/












Post a Comment

0 Comments